सुजैन रोशन ने उन खबरों को बकवास करार दिया है जिसमें कहा गया कि रितिक रोशन से तलाक को लेकर दोनों के बीच 100 करोड़ का सेटेलमेंट हुआ. सुजैन ने कहा इस तरह की झूठी खबरें पब्लिश करना अनैतिक है.
सुजैन के मुताबिक, 'मैंने जब सुबह ये आर्टिकल (100 करोड़ रुपये के सेटेलमेंट की खबर) पढ़ा तो मुझे बहुत निराशा हुई. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और पूरी तरह से काल्पनिक है.'
सुजैन ने कहा, 'किसी की प्राइवेट रिलेशनशिप को लेकर इस तरह की झूठी खबरें पब्लिश करना अनैतिक है.' 13 दिसंबर को रितिक रोशन ने घोषणा की थी कि सुजैन उनसे अलग होना चाहती हैं.
शुरुआत में खबरें ये भी आईं थी कि इनका रिश्ता टूटने की वजह अर्जुन रामपाल हैं. सुजैन ने कहा, 'रितिक और मेरे मन में हमेशा एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान रहा है. हमारी प्राथमिकता हमारे दोनों बच्चे हैं. मैं एक बार फिर आप सबसे अपील करती हूं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का ख्याल रखें.'
इससे जुड़ी और खबरें...
तलाक के बाद बोलीं सुजैन-'ब्रेकअप के लिए कोई जिम्मेदार नहीं'
रितिक-सुजैन के अलगाव पर अर्जुन रामपाल की सफाई
सुजैन मेरा प्यार हैं, और हमेशा रहेंगीः रितिक रोशन
रितिक रोशन से अलग हुईं उनकी पत्नी सुजैन खान
PHOTO: रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...