फिल्मी दुनिया में 'मेड फॉर इच अदर' कहलाई जाने वाली रितिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी अब टूट चुकी है. तलाक के बाद पहली बार सुजैन ने मीडिया से बात की और कहा कि ब्रेकअप का जिम्मेदार कोई भी नहीं है.
अपने कॉन्सेप्ट स्टोर के उद्घाटन पर सुजैन खान ने कहा, 'इस ब्रेकअप के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. जिंदगी में कई बार कठोर फैसले लेने पड़ते हैं.'
सुजैन खान के कॉन्सेप्ट स्टोर के उद्घाटन पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा था. सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. खास बात यह रही कि रितिक और सुजैन के तलाक की वजह बताए जा रहे अर्जुन रामपाल भी वहां दिखे. वह अपनी अपनी पत्नी मेहर जेसिया के साथ पहुंचे थे. जब उनसे इस तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्राइवेट लाइफ को सम्मान देने की सीख दे डाली.
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान पिछले दिनों अलग हो गए. रितिक ने मीडिया में बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया था. रितिक और सुजैन 17 साल से साथ थे और 13 साल पहले दोनों ने शादी की थी.
रितिक के मुताबिक, '17 साल के लंबे रिश्ते को तोड़ने का फैसला सुजैन ने लिया है, जिसके बाद हम दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि रितिक ने अपना रिश्ता टूटने की कोई वजह नहीं बताई पर खबर ये उड़ी कि रितिक और सुजैन खान के रिश्ते में अर्जुन रामपाल की वजह से ही दरार पड़ी.
रितिक और सुजैन के तलाक की खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान था. मीडिया में भी खलबली मची थी, जिसके चलते तलाक की खबरों के बीच अर्जुन रामपाल ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि रितिक और सुजैन के ब्रेकअप में उनका कोई हाथ नहीं है.
अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी मेहर जेसिया, रितिक रोशन और सुजैन के बहुत अच्छे दोस्त हैं. बहुत दुख होता है जब आपके नजदीकी दोस्त अलग होने का फैसला करते हैं.'