फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सिर्फ जवां दिलों को ही जीतने में ही कामयाब नहीं हुई है बल्कि सलमान की इस फिल्म ने छोटे बच्चों का
दिल भी जीत लिया है. हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्विटर पर एक वीडियो लिंक शेयर किया और इस लिंक को
शेयर
करते हुए लिखा, 'मेरी फिल्म को देखने के बाद इस छोटी बच्ची के रिएक्शन से भाव विभोर हो गया हूं.'
This little girl's reaction at the end of my film is truly
overwhelming http://t.co/NN9GjcSK41
— Kabir Khan
(@kabirkhankk) July 20,
2015
इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी मां
की गोद में बैठकर रोते हुए सलमान से मिलने की बात कह रही है. बच्ची का यह रिएक्शन सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान'
देखने के बाद का है. वह रोते हुए अपनी मां को सलमान खान को पाने की बात कर रही है. और जब उसकी मां ने पूछा कि वह
सलमान को क्यों चाहती हैं तो बच्ची रोते हुए कह रही है कि वह सलमान को प्यार करती है. वीडियो में इस बच्ची का नाम सूजी बताया जा रहा है.
आप भी देखें क्यूट बच्ची का फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद का रिएक्शन: