दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिन-दहाड़े एक नाबालिग शख्स ने गोली चला दी जिससे शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ में गोली लग गई. ये घटना कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग जमकर रोष में हैं. इस घटना पर कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी सरकार आतंकवाद पैदा कर रही है. वही अनुराग के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है.
Maidaan First Look Poster: अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट, निभा रहे फुटबॉल कोच का रोल
स्वरा भास्कर ने इस हमले के बारे में कहा कि साल 2014 में जिस सरकार को देश ने चुना था, उसके बाद देश में ऐसे ही हालात पैदा होने थे. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है. साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है. संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए - उन्हें वोट देने के बाद हमें ऐसी ही स्थिति में ही आना था. #दिल्ली
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें Photo
स्वरा के अलावा इस मामले में एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने भी इस मामले में ट्वीट किया है. मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा, जिन लोगों को 'ये सब' हैरान कर देने वाला लग रहा है, उनसे मैं बस यही कहूँगा, 'आप नींद में थे'.
जिन लोगों को ‘ये सब’ shocking लग रहा है, उनसे मैं बस यही कहूँगा,”आप नींद में थे”।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) January 30, 2020
गौरतलब है कि देश में पिछले कई हफ्तों से अलग-अलग हिस्सों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. स्वरा, अनुराग कश्यप, अली फजल, ऋचा चड्ढा समेत कई सितारों ने भी इस मामले में मुंबई में प्रदर्शन किया था. स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे सितारे अक्सर सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करते आए हैं वही ऋचा चड्ढा ने डायरेक्टर अशोक पंडित को जामिया फायरिंग के सिलसिले में घेरा है और उनसे सवाल किया है कि क्या अशोक पंडित उस शख्स को सपोर्ट करते हैं जिन्होंने जामिया में गोली चलाई है जिसके बाद अशोक पंडित ने ऋचा को ब्लॉक कर दिया है.