scorecardresearch
 

JNU हिंसा पर इमोशनल हुईं स्वरा, तापसी ने भी की हमले की आलोचना

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस हमले के बाद काफी परेशान दिखीं और वे एक वीडियो में इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने इस मामले में हिंसा का आरोप एबीवीपी पर लगाया है. तापसी पन्नू ने भी इस हमले की आलोचना की है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर (फोटो- स्क्रीन शॉट)
स्वरा भास्कर (फोटो- स्क्रीन शॉट)

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)में रविवार शाम जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला हुआ है.  इस हमले में आइशी के सिर में गंभीर चोट आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार नकाबपोश हमलावरों ने कई हॉस्टलों में जाकर हमला किया. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हिंसा को अंजाम दिया है. वही एबीवीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये दावा किया है कि इस हमले के पीछे लेफ्ट विचारधारा वाले संगठनों (SFI, AISA और DSF) का हाथ है. इस हिंसा के बाद बॉलीवुड से भी रिएक्शन आने शुरु हुए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस हमले के बाद काफी परेशान दिखीं और वे एक वीडियो में इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने इस मामले में हिंसा का आरोप एबीवीपी पर लगाया है. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था - अर्जेंट अपील. सभी दिल्लीवासी, बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाव बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंडों को जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा से रोका जा सके.

Advertisement

स्वरा ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आईं. स्वरा ने वीडियो में बताया कि उनके पेरेंट्स भी जेएनयू में ही रहते हैं और वे इस खबर को पाकर बेहद शॉक में हैं. स्वरा ने इसके अलावा एक ट्वीट में ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें एसएमएस पर बताया है कि नॉर्थ गेट  के बाहर लोग 'देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को' नारे लगा रहे हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने एक वीडियो को शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि एबीवीपी के लोगों ने स्टूडेंट्स को जमकर मारा है. तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा - जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है. ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा. ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है. आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही हैं. ये हम सब के देखने के लिए है. ये बेहद दुखदायी है.

उन्होंने इसके कुछ मिनटों के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा - दिल और दिमाग की रेस में सिर्फ 6 मिनट का अंतर है. दिल अगर पहले काम करना बंद करता है तो उसके रुकने के बाद दिमाग के पास भी सिर्फ 6 ही मिनट हैं, खत्म तो वो भी होगा. हम शायद इस वक्त उस मध्यांतर में हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि स्वरा ने जेएनयू से पढ़ाई की है वही तापसी ने भी दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इससे पहले भी ये सितारे सरकार की गलत नीतियों की आलोचना कर चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement