scorecardresearch
 

शूटिंग के दौरान इस बच्ची के साथ नजर आईं स्वरा भास्कर

फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में स्वरा भास्कर बिहार की लड़की 'पायल' का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में स्वरा के किरदार 'पायल' का एक बच्चा है. इस फिल्म में स्वरा के किरदार 'पायल' की एक बेटी है.

Advertisement
X
अभिनेत्री स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में स्वरा भास्कर बिहार की लड़की 'पायल' का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में स्वरा के किरदार 'पायल' का एक बच्चा है. इस फिल्म में स्वरा के किरदार 'पायल' की एक बेटी है. शूटिंग के दौरान स्वरा के लिए बच्ची को संभालना बड़ा टास्क था. फिल्म की शूटिंग हरियाणा में की जा रही थी जहां पर स्वरा पूरा समय छोटी बच्ची की देखभाल करती थीं.

Advertisement

सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्वरा जैसे ही सेट पर आती थी वैसे 6 महीने के हरियाणवी बच्ची को अपनी गोद में ले लेती थी और पैक अप होने तक बच्ची को अपने पास रखती थी. हालांकि बच्ची की मां हमेशा स्वरा के साथ ही रहती थी. थोड़े ही दिनों में बच्ची को भी स्वरा से लगाव हो गया और वह उनकी गोद में रोती भी नहीं थी.

स्वरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'मुझे किसी के बच्चे को संभालने में बहुत डर लगता था पर इस बच्ची के साथ एक अलग सा रिश्ता जुड़ गया. मैं बच्ची की मां को बताए बिना ही उसे ज्यादा से ज्यादा समय अपनी ही गोदी में लिए रहती थी'.

Advertisement
Advertisement