scorecardresearch
 

जेएनयू में CAA का विरोध, वैलेंटाइन्स डे पर पहुंचीं स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर जेएनयू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वे सरकार का विरोध करती नजर आईं.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले काफी दिनों से शाहीन बाग में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी है. इसके अलावा जेएनयू, जामिया समेत कई सारे कॉलेज के स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो रहे हैं और CAA\NRC का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. इसी बीच वैलेंटाइन डे के मौके पर जेएनयू में इंडिया माय वैलेंटाइन्स नाम से एक कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शिरकत की और देश में चल रहे माहौल को लेकर अपने विचार साझा किए.

दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान हुई बयानबाजी को लेकर बात करते हुए स्वरा ने कहा, 'नफरतवादी और गुंडई भाषा वाले बयान किए गए और मुद्दों पर बात नहीं की गई. करंट लगने वाला भाषण मुझे बहुत अच्छा लगा है और मुझे ये भी लगता है कि बहुत जल्द फिल्मों में ये डायलॉग सुनने को मिलेगा.'

Advertisement

अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान

Delhi Election Result 2020: विशाल ददलानी बोले, देश के लिए सब अच्छा होगा

शरजील इमाम पर बोलते हुए स्वरा ने कहा, 'शरजील  इमाम ने देश को तोड़ने की बात नहीं की बल्कि वो एक रास्ते को रोकने की बात कर रहे थे. जो भारत में कई बार हो चुका है. सीएए एनआरसी कानून पूरी तरह से गलत है. ये केंद्र सरकार की बुरी स्कीम है. मेरी सरकार से अपील है कि सरकार इसे वापस ले. स्वरा ने कहा कि देश में और भी कई सारे मुद्दे हैं. सरकार को बेरोजगारी और शिक्षा पर काम करने की जरूरत है.'

'जेएनयू में जिस तरीके से छात्रों पर हमला हुआ अगर वह कश्मीर में हुआ होता तो उसको आतंकवाद कहा जाता. अब तक 45 दिन हो गए हैं और पुलिस द्वारा किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया है मगर दिल्ली पुलिस शरजील इमाम को तो गिरफ्तार करने के लिए तो पहुंच गई थी. मुझे लगता है ध्रुवीकरण करने के लिए शाहीन बाग को मुद्दा बनाया गया. मुझे लगता है बहुत तकनीक फेल रही.'

Advertisement
Advertisement