scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर को मिला इटैलियन फिल्म में रोल का ऑफर

तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर की प्रोफेशनल लाइफ मस्त चल रही है. अब स्वरा जल्द ही सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आएंगी. हाल ही में उन्हें इटैलियन फिल्म का ऑफर भी मिला है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर की प्रोफेशनल लाइफ मस्त चल रही है. अब स्वरा जल्द ही सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आएंगी. वे अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म नील बटे सन्नाटा में भी हैं.

Advertisement

अगर सूत्रों पर यकीन करें तो स्वरा को इटैलियन फिल्म में रोल का ऑफर मिला है. सूत्र बताते हैं, 'स्वरा को हाल ही में इटैलियन फिल्ममेकर गिगी रोकाटी ने अपनी फिल्म के लिए संपर्क किया. यह एक कॉमेडी फिल्म है जो लैला वाडिया के इटालियन नॉवेल पर आधारित है. स्वरा ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी उन्हें काफी पसंद भी आई, और हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर स्वरा से मिलने मुंबई भी आए और उन्होंने स्वरा को अपनी फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई.'

हालांकि स्वरा पहले से ही अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस इटैलियन फिल्म का शेड्यूल भी उसी समय का है जब प्रेम रतन धन पायो की फाइनल शूटिंग चल रही होगी. इसलिए स्वरा को इस बारे में सोचना पड़ेगा. और अगर वे इस फिल्म में काम करने के लिए सहमत है तो उन्हें इस फिल्म के लिए समय निकालना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement