बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा की और ट्विटर पर यह खबर शेयर की.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आगरा में फिल्माई गई 'निल बटे सन्नाटा' की कहानी दिल छू लेने वाली है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री है.'
Touched by the story of Nil Battey Sannata, which was filmed in Agra. We have made the film tax free in UP. pic.twitter.com/O658rXIuqx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 21, 2016
इससे उत्साहित स्वरा ने कहा कि उम्मीद है कि यह खबर फिल्म देखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इस खबर के लिए बहुत आभारी और उत्साहित हूं कि राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया, मुझे उम्मीद है कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे.'
आनंद एल राय और अजय राय की फिल्म में रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी और रिया जैसी एक्ट्रेसेज मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म तमिल रीमेक 'अम्मा कणक्कु' के साथ शुक्रवार को रिलीज होगी.