scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा, किसानों की हत्यारी है सरकार

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सभी सरकारों को जमकर लताड़ा. इसके अलावा उन्होंने किसान आत्महत्या और गौहत्या जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर (फोटोः इंस्टाग्राम)
स्वरा भास्कर (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपनी पसंदीदा पार्टी को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी सीपीएम पार्टी का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को राजस्थान के सीकर शहर में जनता को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने किसानों की बात की और सभी सरकारों को जमकर लताड़ा. इसके अलावा उन्होंने किसान आत्महत्या और गौहत्या जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ''इस देश के किसानों की वजह से मेरे जैसे बाकी देशवासियों को दो वक्त की रोटी नसीब होती है. ये आम बात है लेकिन इस बात को केंद्र में जो सत्ताधारी है वो भूल चुके हैं. इसलिए जरूरी है कि उन्हें दोबारा याद दिलाया जाए.''

''अगर देश हमारी माता है गइया हमारी माता है तो किसान पिता से कम नहीं होता है. चलो मान लिया किसान का ऋण नहीं चुका सकते हैं लेकिन पिता रूपी पर जुल्म तो करना बंद कर सकते हैं हम. पिछले 10 सालों में हर साल 10 से 15 हजारों किसानों ने मजबूर में आत्महत्या की है.'' 

Advertisement

View this post on Instagram

Amraram ji is one of the most inspiring candidates in this #loksabhaelections2019 A peasant leader & Vice President of the All India Kisan Sabha he has spent his life struggling and fighting to ensure that Farmer’s issues and causes are taken up by govt. In 2017, he led a successful agitation to ensure that loans of poor farmers upto Rs. 50,000 were waived off. Amraram ji has consistently raised the issue of irrigation, power supply, minimum support prices and loan waiver. His is a voice we NEED in Parliament.. He is standing on a CPI(M) ticket from Sikar, Rajasthan. Ardently hope he wins! #politics #amraram #rajasthan #kisaan pic credits: @sikarsandesh

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

View this post on Instagram

When @jigneshmevani & #amraram ji don’t invite you to their selfie club!!!! 🤣🤣🤣🤣🤣 #ThirdWheel #Sikar #LokSabhaElections2019

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

''हमारे तमाम सरकारों को इस घिनौने पाप से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. मैं किसी एक पार्टी की बात नहीं कर रही हूं. इस मामले में सभी पार्टी दोषी है. उन्हें फर्क ही नहीं पड़ रहा है कि उनके हाथ से क्या पाप हो रहा है. केंद्र सरकार को सत्ता का बुखार ऐसा चढ़ा है कि फर्क पड़ना तो दूर इन्होंने मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर गोलिया ही चलवा दी. 6 किसानों की हत्या कर चुके हैं.''

Advertisement

''ये सरकार हमें कहती रहती हैं कि गइया माता है. लेकिन इस बारे में किसान से बेहतर कौन जान सकता है कि गाय माता होती है. ये सरकार कहती है कि गौहत्या पाप है. लेकिन मैं कहती हूं कि किसान हत्या पाप है और पापी है ये सरकार.''

Advertisement
Advertisement