scorecardresearch
 

बिना गॉडफादर बॉलीवुड में एंट्री करना है काफी मुश्किल: स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ऐसा मानना है कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बॉलीवुड काफी जोखिम भरा है. जिन लोगों का बॉलीवुड से कोई रिश्ता नहीं है, उन्हें यहां जगह बनाने में काफी मुश्किल होती है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

दिल्ली में जन्मी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने चकाचौंध और ग्लैमर से कोई रिश्ता न होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया है. स्वरा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से समाजशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. स्वरा का मानना है कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बॉलीवुड काफी जोखिम भरा है.

28 साल की एक्ट्रेस ने साल 2010 में आई फिल्म 'माधोलाल कीप वॉकिंग ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उन्हें 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' जैसी फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के तौर पर मजबूत भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है.

'निल बटे सन्नाटा' काबिलेतारीफ इस समय फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' में चंदा की उनकी भूमिका की सराहना की जा रही है. उन्होंने अपने किरदार को बहुत ही भावुकता के साथ निभाया है. इसमें एक घरेलू नौकरानी अपनी बेटी की अच्छी शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत करती है.

Advertisement

स्टार के बच्चों की तुलना में बाहरी लोगों को दिक्कत
स्वरा ने कहा, 'जिन लोगों का बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है, उन्हें यहां बहुत मुश्किल होती है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती कि किसी स्टार के बच्चों की तुलना में बाहरी लोगों को कितनी मुश्किलें झेलनी होती हैं.'

'बॉलीवुड एक बड़ा जुआ है'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया को पता नहीं है कि बाहरी लोगों का यहां टिकना कितना मुश्किल होता है.' इतना ही नहीं 'मछली जल की रानी है' स्टार ने यह भी कहा कि यहां काफी मुश्किलें हैं, बॉलीवुड एक बड़ा जुआ है.

हजारों लोग सपने साकार करने आते हैं मुंबई
हजारों लोग अपने सपने साकार करने मुंबई आते हैं और अपने जीवन के बेहतरीन कई साल पागलों की तरह संघर्ष करते हुए उम्मीद में गुजार देते हैं. उन्हें यह भी पता नहीं होता कि उनकी इच्छा पूरी होगी भी या नहीं.

खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हैं स्वरा
स्वरा ने कहा, 'मैं जो हूं उसके लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं. यहां बहुत सारे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि जिन लोगों को आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, वे मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं.'

Advertisement

संघर्ष के दौर से गुजरीं स्वरा
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने भी इंडस्ट्री में संघर्ष किया है? जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, मुझे भी अच्छा काम ढ़ूढ़ने में काफी मुश्किलें हुईं. लेकिन मैं बाकी लोगों से खुद को भाग्यशाली समझती हूं.'

सलमान के साथ काम करने का सोचा नहीं था
स्वरा को सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में काम करने का मौका मिल चुका है. दर्शक उन्हें डी-ग्लैम या सच्चाई भरी भूमिकाओं से जोड़ते हैं, लेकिन अभिनेत्री ने कहा कि इस तरह के भूमिकाओं को पर्दे पर निभाने के बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं.

'फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉड फादर नहीं'
उन्होंने कहा, 'मैं बॉलीवुड से बाहर की हूं. मुझे लॉन्च करने के लिए यहां कोई नहीं था. मैंने खुद ही काम ढ़ूंढ़ा और ऑडिशन दिया. आज मैंने जो भी हासिल किया, वह खुद ही किया है.'

बड़ी फिल्मों में छोटे किरदार
स्वरा ने कहा, 'मेरे किरदारों के लिए डायलॉग ऐसे लिखे गए थे कि छोटी भूमिकाएं होने के बावजूद लोगों को ये किरदार याद रहते हैं. लोगों ने मेरी छोटी भूमिकाओं को भुलाया नहीं है. मैंने बड़ी फिल्मों में जितनी छोटी भूमिकाएं निभाई हैं, उतनी ही संख्या में छोटी फिल्मों में मुख्य किरदार भी निभाए हैं.'

Advertisement
Advertisement