scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर की नजरों में महामारी बन चुकी है मॉब लिंचिंग, सवाल उठाने वालों की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. स्वरा हमेशा से ही राजनीतिक और अन्य मामलों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करती आई हैं. मॉब लिंचिंग की बहस में अब स्वरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. स्वरा हमेशा से ही राजनीतिक और अन्य मामलों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करती आई हैं. मॉब लिंचिंग की बहस में अब स्वरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

स्वरा ने 49 आर्टिस्ट्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर्स की तारीफ करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और मॉब लिंचिंग की तुलना महामारी से की.

स्वरा ने कहा, "मॉब लिंचिंग आज हमारे देश में किसी महामारी जैसा बन गया है और मुझे नहीं लगता कि हम इस कटु सत्य से अपना मुंह फेर सकते हैं. इसे झुठलाने का कोई फायदा नहीं है."  स्वरा ने कहा, "मैं मानती हूं कि ये बहुत सराहनीय बात है कि हमारे देश के आर्टिस्ट, फिल्मकार, लेखक आदि हमारे समाज में हो रही घटनाओं से वाकिफ हैं और इसपर आवाज उठा रहे हैं."

Advertisement

स्वरा ने कहा, "मैं मॉब लिंचिंग के मामले पर पिछले 3-4 सालों से बात करने की कोशिश कर रही हूं और मैंने मानव सुरक्षा कानून की मांग भी की थी. लेकिन ये दुखद है कि चीजें पहले से भी ज्यादा खराब हो गई हैं."

बता दें कि देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते 49 आर्टिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखा है. इस खत में गंभीर चिंता जताई गई है.

Advertisement
Advertisement