एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक नेचर के लिए जानी जाती हैं. वो सही को सही और गलत के खिलाफ आवाज उठाने में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी आवाज बुलंद भी की है और विरोध जताया है. इस बार स्वरा ने दो मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने टिक टॉक पर महिलाओं के खिलाफ दिखाए जा रहे आपत्तिजनक वीडियोज पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरे ट्वीट में एक शख्स को उन्होंने तमीज से बात करने की हिदायत दी है.
स्वरा ने टिक टॉक पर साधा निशाना
बता दें कि कुछ दिनों से टिक टॉक पर एक वीडियो काफी वायरल है. वायरल वीडियो में एक यूजर महिला पर एसिड जैसा कुछ फेंक रहा है. अब इस वीडियो के वायरल होने पर स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने टिक टॉक पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. स्वरा कहती हैं- टिक टॉक इस तरीके के कंटेट को कैसे बढ़ावा दे सकता है जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को प्रमोट कर रहा है. ऐसा कंटेट रूढ़िवादी सोच को भी उकसा रहा है.
Hey @TikTok_IN why and how are you allowing this kind of content -which is SO obviously celebrating and promoting aggression and violence against women, and perpetrating false misogynistic stereotypes -to be published & viewed freely on your platform??? #Shame https://t.co/cdnlttQKQp
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 18, 2020
अब स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पलटवार किया है. उसने ट्वीट कर एक्ट्रेस और बॉलीवुड की नीयत पर ही सवाल खड़ कर दिए हैं. यूजर ने लिखा- आप लोग क्या फिल्मों मे ये सब नहीं दिखाते, एक इंसान ने नरेटिव सेट कर दिया तो उसके पीछे पड़ गए, कर तो वो भी एक्टिंग ही रहा है. यूजर आगे ये सफाई भी देता है कि वो इस वीडियो का समर्थन नहीं करता. वो लिखता हैं- मैं उसका किसी प्रकार से समर्थन नही करता हूं, बस तुमसे सवाल कर रहा हूं.
आप लोग मूवीज़ में नही दिखाते ??
फिर तो वो भी ग़लत है ?
मतलब एक बंदे ने एक narrative सेट कर दिया उसके पीछे कूद पड़ो ?
कर तो वो भी ऐक्टिंग रहा है ? https://t.co/sZgPMw0e4G
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) May 18, 2020
स्वरा ने यूजर को पढ़ाया पाठमैं उसका किसी प्रकार से समर्थन नही करता हूँ
बस तुमसे सवाल कर रहा हूँ
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) May 18, 2020
अब स्वरा ने यूजर के सवाल का जवाब भी दिया और उन्हें संस्कार पाठ भी पढ़ा दिया. स्वरा ट्वीट कर लिखती हैं- आपसे सवाल” - गुरप्रीत जी.. तमीज़ से बात करें- हम दोस्त नहीं हैं!. इसके बाद स्वरा ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- हर बार जब फ़िल्मों में महिला विरोधी मज़ाक़, या लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा दिया गया है या साधारण बताया गया है, जो अक्सर हुआ है, तो कई लोगों ने उस पर सवाल किये हैं! आपको सवालों से दिक़्क़त क्या है? और हां.. महिलाओं पर हिंसा romanticise करना ग़लत है!.
हर बार जब फ़िल्मों में महिला विरोधी मज़ाक़, sexist stereotypes या लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा दिया गया है या ‘normalise’ किया गया है- जो अक्सर हुआ है- तो अनेकों लोगों ने उसपर सवाल किये हैं! आपको सवालों से दिक़्क़त क्या है? और हाँ.. महिलाओं पर हिंसा romanticise करना ग़लत है! 🙏🏽🤷🏾♀️ https://t.co/NjwjTNTckP
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 19, 2020
कुब्रा सैत को मिली थी देश छोड़कर जाने की नसीहत, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब
फोर्ब्स लिस्ट में नाम, आलिया संग काम, अब अभय देओल की फिल्म में दिखेगी ये एक्ट्रेस
अब ये पहली बार नहीं कि स्वरा ने इस अंदाज में अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे हो. उन्होंने कई मौकों पर सरकार तक पर इसी तल्ख अंदाज में सवाल खड़े किए हैं. कई लोग उनका सपोर्ट करते हैं और कई उन्हें गलत भी बताते रहते हैं. लेकिन स्वरा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो बेबाकी से अपने विचार रखती हैं.