देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल अभी भी जारी है. दिल्ली के शाहीन बाग में तो धरना एक महीने से ज्यादा समय से चल रहा है. शाहीन बाग को लेकर राजनेता तो राजनीति कर ही रहे हैं, बॉलीवुड भी इस मुद्दे पर काफी एक्टिंव नजर आ रहा है. लगतार नागरिकता कानून और मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली स्वरा भास्कर ने एक बार फिर शाहीन बाग को लेकर बड़ी बात बोल दी है.
गुंजा कपूर पर स्वरा का निशाना
दरअसल, बुधवार को शाहीन बाग के धरने में गुंजा कपूर नाम की यूट्यूबर बैठ गई थीं. गुंजा अपने बुर्के में कैमरा लगाकार वहां गई थीं. उन्होंने वहां बैठे प्रदर्शनकारियों से कई तरीके के सवाल भी पूछे. लेकिन जब महिलाओं को कैमरे की भनक लगी, वहां काफी हंगामा हुआ. फिर दिल्ली पुलिस गुंजा को सुरक्षित वहां से लेकर चली गई. उस विवाद के बाद गुंजा ने एक ट्ववीट कर बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने ट्वीट किया ' मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. दिल्ली पुलिस को मेरा स्पेशल शुक्रिया जिसने मुझे वहां से सुरक्षित निकाला'.
स्वरा भास्कर ने साधा सरकार पर निशाना, बोलीं- पहले आर्थिक संकट से निपटना जरूरी
इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक ट्वीट किया. वो गुंजा कपूर पर जमकर बरसीं. स्वरा ने ट्वीट किया लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए गुंजा, तुम आज सुरक्षित इसलिए हो क्योंकि जिन महिलाओं को तुम बदनाम करने निकली थी उन्होंने ही तुम्हें बचाया है. उन महिलाओं की सहनशक्ति के चलते तुम सुरक्षित हो'I am safe & sound. Thank you everyone for your prayers and support. I am overwhelmed by it. Special thank you & gratitude to @DelhiPolice
आप सबके सहयोग व प्रार्थनाओं की शक्ति से बहुत बल मिला। @DelhiPolice का विशेष आभार।
— Gunja Kapoor (@gunjakapoor) February 5, 2020
Shame on you Gunja! You are safe because the women you went to malign in a devious, deceitful, evil and may I say incredibly tacky plan - they shielded you. Thank them for their patience and empathy- you sick toxic shameless woman... #ShaheenBaghProtest #GunjaKapoor https://t.co/0V2R7PBa4n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 6, 2020
अदनान सामी पर भी साधा था निशाना
स्वरा भास्कर का ये कड़ा रुख कोई हैरानी की बात नहीं है. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखी है. हाल ही में जब सिंगर अदनान सामी को पद्मश्री देने की बात कही गई थी, तब भी स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. तब स्वरा ने कहा था कि ये सरकार उनके जैसे लोगों को गालियां देती है और एक पाकिस्तानी को पद्मश्री.
जामिया फायरिंग पर स्वरा भास्कर बोलीं, हैरान नहीं हूं, ये तो होना ही था
बताते चले जिस गुंजा कपूर पर स्वरा भास्कर इतना भड़की हैं वो एक यूट्यूबर हैं. उनका Right Narrative के नाम से यूट्यूब चैनल है.