स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. इसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ फिर देखने को मिला जब स्वरा ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि मुगलों ने हमारे देश को अमीर बनाया है.
स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया. मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे. इसके बाद से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाने लगा.
कई यूजर्स ने कहा कि मुगल लुटेरे हैं और उन्होंने देश के कई हिंदुओं की हत्याएं की वही कई यूजर्स ने ये भी कहा कि क्या रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे जैसे लोग बेवकूफ थे. एक यूजर ने ये भी लिखा कि मुगलों के बारे में सिर्फ एक ही अच्छी बात है और वो ये है कि उन्होंने देश का उतना नुकसान नहीं किया जितना अंग्रेज़ों ने किया था. मुगलों का समर्थन करने पर कई लोग स्वरा भास्कर से नाराज़ नज़र आए.
Mughals made India rich.. #history #fact https://t.co/DAfwm14MLn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 13, 2019
And the whole reason that Mughals came to India was the prosperity flourishing in Hindu India. The most charitable thing that can be said is that the Mughals did not destroy as much as the British did. https://t.co/GpGhhul3pe
— Sankrant Sanu सानु (@sankrant) July 13, 2019
इससे पहले स्वरा भास्कर ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ उम्मीदवारों का समर्थन भी किया था. उन्होंने कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों को सपोर्ट किया जिनमें आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं हालांकि उनके द्वारा सपोर्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.Somnath was looted 17 times still it was left with worth to feed entire state for 10 years.
Nadir Shah looted 125 crore 2 centuries ago.
Hindu womens were raped, lakhs were made slave n taken to Afgh. reason why faces are similar
And you're saying Mughal made is rich !!
— Kejriwal Jong Un (@LagbhagSecular) July 13, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा फिलहाल अपनी फिल्म शीर खुर्मा को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म को फराज़ आरिफ अंसारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म मे सुरेखा सिकरी, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म में कल्याणी मुले, एलेना रोक्साना मारिया फर्नांडिज़ और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.