scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर बोलीं, मुगलों ने बनाया देश को अमीर, यूजर्स ने किया ट्रोल

स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. इसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ फिर देखने को मिला जब स्वरा ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि मुगलों ने हमारे देश को अमीर बनाया है.

स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया. मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे. इसके बाद से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाने लगा.

कई यूजर्स ने कहा कि मुगल लुटेरे हैं और उन्होंने देश के कई हिंदुओं की हत्याएं की वही कई यूजर्स ने ये भी कहा कि क्या रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे जैसे लोग बेवकूफ थे. एक यूजर ने ये भी लिखा कि मुगलों के बारे में सिर्फ एक ही अच्छी बात है और वो ये है कि उन्होंने देश का उतना नुकसान नहीं किया जितना अंग्रेज़ों ने किया था. मुगलों का समर्थन करने पर कई लोग स्वरा भास्कर से नाराज़ नज़र आए.

Advertisement
इससे पहले स्वरा भास्कर ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ उम्मीदवारों का समर्थन भी किया था. उन्होंने कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों को सपोर्ट किया जिनमें आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम जैसी पार्टियां शामिल हैं हालांकि उनके द्वारा सपोर्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा फिलहाल अपनी फिल्म शीर खुर्मा को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म को फराज़ आरिफ अंसारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म मे सुरेखा सिकरी, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म में कल्याणी मुले, एलेना रोक्साना मारिया फर्नांडिज़ और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement