scorecardresearch
 

क्यों IIFA ग्रीन कारपेट पर स्वरा ने उतारी थीं हाई हील्स, बताया वायरल हुई तस्वीर का सच

स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं. उन्होंने कॉमेडियन अभीष मैथ्यू के शो पर एक चार साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहे. अब स्वरा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उन्हें अपनी IIFA की ग्रीन कारपेट वॉक के समय हील्स उतरने के किस्से को सुनाते देखेंगे.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं. उन्होंने कॉमेडियन अभीष मैथ्यू के शो पर एक चार साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहे. इस बात की चर्चा  हर तरफ हो रही है. अब स्वरा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उन्हें अपनी IIFA की ग्रीन कारपेट वॉक के समय हील्स उतरने के किस्से को सुनाते देखेंगे.

अगर आपको याद हो तो इस साल हुए IIFA अवॉर्ड्स के दौरान स्वरा भास्कर स्टाइलिश लुक में ग्रीन कारपेट पर नजर आयी थीं. इस इवेंट में स्वरा ने कारपेट पर फोटोज खिंचवाने के बाद अपनी हील्स को उतार दिया था. उन्हें लगा कि कोई उनपर ध्यान नहीं देगा लेकिन पैपराजी ने उनकी हील उतारते हुए फोटो खींच ली थी.

इस वीडियो में स्वरा कहती है कि हील्स पहनना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि कारपेट पर वॉक करने के बाद उन्होंने हील्स उतराने का फैसला किया क्योंकि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. लेकिन जब वे हील्स उतारने लगीं तो मीडिया ने उनकी फोटो खींचनी शुरू कर दी. इसपर स्वरा ने उन्हें मना किया और इसलिए उनकी फोटो अजीब आईं.

Advertisement

देखिए स्वरा का वीडियो यहां -

View this post on Instagram

True story! 🙄🙄🙈🙈🤷🏾‍♀️🤷🏾‍♀️ Posted @withrepost • @abishmathew_fanclub Watch the full video to see the picture that paparazzi took too 😝 . Follow @abishmathew_fanclub for more . . . . . . . #abishmathew #swarabhaskar #kunalkamra #photograph #sonofabish #standupcomedy #mumbai #delhi #meme #india #indian #funny #photos #indian #comedian #youtube #youtuber #memes

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

स्वरा भास्कर के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर और सोनम कपूर संग देखा गया था. ये फिल्म हिट रही थी.

Advertisement
Advertisement