scorecardresearch
 

'अनारकली..' में इस नए अवतार में नजर आएंगी स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर अब फिल्म 'अनारकली आरा वाली' में बिहार के आरा में ऑर्केस्ट्रा में गाने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

'निल बटे सन्नाटा' की सफलता का जश्न मना रहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर को आगामी फिल्म 'अनारकली आरा वाली' में एक नए अवतार में देखा जाएगा.

स्वरा ने बताया, 'मुझे लगता कि इस फिल्म में उम्मीद के मुताबिक एक अलग किरदार होगा. इस फिल्म में मैं बिहार के आरा में ऑर्केस्ट्रा में गाने वाली गायिका का किरदार निभा रही हूं.'

अभिनेत्री ने कहा कि यह फिल्म अपनी स्पष्टवादिता के लिए चर्चित एक महिला की संघर्ष-यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. स्वरा ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसमें उन्हें एक ऐसे अवतार में देखा जाएगा, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया.

फिल्म का निर्देशन पत्रकार से फिल्मकार बने बिहार के दरभंगा निवासी अविनाश दास ने किया है और इसके निर्माता संदीप कपूर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement