स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे जागरूक एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. अपनी फिल्मों से तो वे कुछ ना कुछ संदेश देती रहती हैं इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और तमाम मुद्दों पर बातें करती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर क्लाइमेट क्राइसिस को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सभी को इस मुद्दे पर फिक्रमंद होने के लिए आगाह किया और साथ ही ये भी बताया कि वे किस तरह से संसाधनों को संरक्षित करने की कोशिश कर ही हैं.
स्वरा ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मौजूदा समय में जो क्लाइमेट क्राइसिस चल रहे हैं उसे लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अपनी तरफ से छोटे-छोटे कदम तो उठाने ही पड़ेंगे. इसमें पुराने कपड़ों को रिसाइकिल करना भी शामिल किया जा सकता है. मैं भी ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रही हूं. मैं अपनी नानी की पुरानी साड़ियों से पैंट-सूट बनाकर उसका इस्तेमाल कर रही हूं. बताने की जरूरत नहीं है कि देश ही नहीं दुनियाभर में क्लाइमेट चेंज एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर होने वाली है. बिना मौसम के जगह-जगह पर हो रही भारी बारिश को इसके उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है.
With the current climate crisis, I think we can all do our small bit, to conserve our resources in the personal choices we make. Recycling & up cycling old clothes is one such means. Im trying to do the same by up-cyclying one of my late nani’s old saris into a pant suit. ♥️ pic.twitter.com/twkyyqBssC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 28, 2019
स्वरा भास्कर कई दफा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और सरकार का विरोध करने के चलते विवादों में भी आती हैं. मगर वे किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने से नहीं चूकती हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, रांझणा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया. इसके अलावा साल 2019 में उन्होंने खुद को प्रोड्यूसर के तौर पर भी स्थापित कर दिया है. उन्होंने अपने भाई ईशान भास्कर के साथ मिलकर कहानीवाले के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है.