भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 6 दिनों में तकरीबन 53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म "वीरे दी वेडिंग'' में स्वरा भास्कर ने अहम किरदार निभाया है. हालांकि स्वरा उनके अभिनय के चलते नहीं बल्कि फिल्म में किए एक बोल्ड सीन के चलते सुर्खियों में हैं. वीरे दी वेडिंग में स्वरा ने एक सीन किया है जिसमें वह मास्टरबेशन करती नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर निगेटिव कमेंट्स और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
वीरे दी वेडिंग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब
फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद 'शी द पीपल' ने स्वरा भास्कर पर की गई एक खबर का लिंक ट्विटर पर शेयर किया. इस लिंक के साथ ट्वीट में लिखा- स्वरा की मां ने अपनी बेटी द्वारा किए गए बोल्ड किरदार को गले लगाकर स्वीकार किया है. स्वरा ने कहा कि वह उनकी गौरवान्वित मां हैं. स्वरा भास्कर ने 'शी द पीपल' के इस ट्वीट को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है.
Aren’t mothers just the best!!!! ❤️ love u Ma.. p.s. guys BEST teacher in the world. I know, ive sat in on her classes.. https://t.co/gNQ6yqCls9
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 7, 2018
वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें
स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा- क्या मां बेस्ट नहीं होती हैं. लव यू मां. दोस्तों वो दुनिया में सबसे अच्छी टीचर हैं. मैं जानती हूं, क्योंकि मैं उनकी क्लासेज में बैठी हूं. गौरतलब है कि हाल ही में स्वरा की मां, ईरा भास्कर ने भी इस सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं है, जिसे कि डायरेक्ट प्रेजेंट किया जा सके. अगर हम इंडियन सिनेमा के इतिहास की बात करें तो हमारा सिनेमा काफी अलग है, इसमें पिछले कई सालों से विकास हुआ है और इरॉटिक सब्जेक्ट पर भी हमारा नजरिया बेहद साफ और मिलाजुला है.'