यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित भाषण के बाद सोशल मीडिया पर भी हिंदू-मुस्लिम डिबेट का रंग दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान ट्विटर पर #TalkToAMuslim ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स ने "प्ले कार्ड" पर लिखे शब्दों के जरिए इस बारे में अपना विचार व्यक्त किया. कुछ लोगों ने धार्मिक भेदभाव और बंटवारे के लिए बीजेपी की सरकार को दोष दिया है तो कई ऐसा आरोप लगाने वालों पर ही निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया. गौहर हाथ में कार्ड लिए नजर आ रही हैं. धर्म के आधार पर हेट पॉलिटिक्स की आलोचना करते हुए कार्ड पर लिखा है - "मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं. मैं भी इंसान हूं. आप मुझसे बात कर सकते हैं." गौहर के ट्वीट को स्वरा भास्कर समेत कुछ सेलेब्स ने पसंद किया और उसे कोट करते हुए अपने हैंडल पर साझा भी किया.
#TalkToAMuslim हैशटैग के समर्थन में कई गैर मुस्लिमों ने भी कार्ड के साथ अपनी फोटो साझा किया. स्वरा भास्कर ने कुछ तस्वीरें शेयर की. कुछ प्लेकार्ड्स पर लिखा था, "मैं हिंदू हूं. मैं मुसलमानों से बात करूंगा. वो भी इंसान ही हैं."
#India stands up for love and peace @BJP4India SO SHOULD YOU. It’s not a crime to #TalkToAMuslim @RahulGandhi pic.twitter.com/7ISbu20GUK
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 17, 2018
अशोक पंडित को नहीं पसंद आई बात
उधर, कई लोगों को ये कैम्पेन पसंद नहीं आया. सुनंदा वशिष्ठ ने ट्वीट कर इसकी निंदा भी की. उन्होंने "निचले" दर्जे का करार देते हुए कहा कि यह मुसलमानों के हित में नहीं है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित को भी इस हैशटैग पर स्वरा का रुख पसंद नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्लेकार्ड गैंग को स्वरा लीड कर रही हैं. प्लेकार्ड गैंग को एक फिक्शनल फिल्म में जौहर में बुराई दिख जाती लेकिन उसे हिजाब और ट्रिपल तलाक का मुद्दा नहीं दिखता.
These placard gang led by @ReallySwara finds jauhar in #Padmavati which happened in a fictional content abhorent but the subjugation of women in hijab, subjectin them to #TripleTalaq very liberating. Never seen Swara raisin her voice against a misogynist practice against women
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 17, 2018
अभी क्यों चर्चा में है हिंदू मुस्लिम डिबेट?Shocked beyond words at this cheap hashtag #TalkToAMuslim. Not only is it downright disrespectful, it does no favor to Muslims you are supposedly speaking up for. Get out of fake social media world and you will see Muslims and Hindus talk to each other like any two normal humans.
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) July 17, 2018
एक उर्दू अखबार ने अपनी खबर में छापा कि यूपी मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाक़ात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ की सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदार (राहुल गांधी) कह रहे हैं कि उनकी पार्टी मुसलमानों की है. इससे पहले मनमोहन सिंह कह चुके थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन कांग्रेस ये बताए कि उनकी पार्टी मुस्लिम पुरुषों की है, महिलाओं की नहीं है क्या?
कठुआ गैंगरेप में भी शुरू हुआ था कैम्पेन
बता दें कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने इस तरह से कैम्पेन चलाया था. सितारों ने प्लेकार्ड लेकर घटना की निंदा की थी और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की थी.