scorecardresearch
 

'मैं भारतीय मुस्लिम, मैं भी इंसान', ट्विटर कैम्पेन पर सेलेब्स में भिड़ंत

इन दिनों सोशल मीडिया पर जातिवाद को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. इस बार फिर बी टाउन की कई एक्ट्रेसेस है जिन्होंने इस जातिवाद को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद की है.

Advertisement
X
TalkToAMuslim ट्रेंड
TalkToAMuslim ट्रेंड

Advertisement

यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित भाषण के बाद सोशल मीडिया पर भी हिंदू-मुस्लिम डिबेट का रंग दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान ट्विटर पर #TalkToAMuslim ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स ने "प्ले कार्ड" पर लिखे शब्दों के जरिए इस बारे में अपना विचार व्यक्त किया. कुछ लोगों ने धार्मिक भेदभाव और बंटवारे के लिए बीजेपी की सरकार को दोष दिया है तो कई ऐसा आरोप लगाने वालों पर ही निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

इसी कड़ी में एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया. गौहर हाथ में कार्ड लिए नजर आ रही हैं. धर्म के आधार पर हेट पॉलिटिक्स की आलोचना करते हुए कार्ड पर लिखा है - "मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं. मैं भी इंसान हूं. आप मुझसे बात कर सकते हैं." गौहर के ट्वीट को स्वरा भास्कर समेत कुछ सेलेब्स ने पसंद किया और उसे कोट करते हुए अपने हैंडल पर साझा भी किया.

Advertisement

#TalkToAMuslim हैशटैग के समर्थन में कई गैर मुस्लिमों ने भी कार्ड के साथ अपनी फोटो साझा किया. स्वरा भास्कर ने कुछ तस्वीरें शेयर की. कुछ प्लेकार्ड्स पर लिखा था, "मैं हिंदू हूं. मैं मुसलमानों से बात करूंगा. वो भी इंसान ही हैं."

अशोक पंडित को नहीं पसंद आई बात

उधर, कई लोगों को ये कैम्पेन पसंद नहीं आया. सुनंदा वशिष्ठ ने ट्वीट कर इसकी निंदा भी की. उन्होंने "निचले" दर्जे का करार देते हुए कहा कि यह मुसलमानों के हित में नहीं है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित को भी इस हैशटैग पर स्वरा का रुख पसंद नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्लेकार्ड गैंग को स्वरा लीड कर रही हैं. प्लेकार्ड गैंग को एक फिक्शनल फिल्म में जौहर में बुराई दिख जाती लेकिन उसे हिजाब और ट्रिपल तलाक का मुद्दा नहीं दिखता.

अभी क्यों चर्चा में है हिंदू मुस्लिम डिबेट?

एक उर्दू अखबार ने अपनी खबर में छापा कि यूपी मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाक़ात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ की सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदार (राहुल गांधी) कह रहे हैं कि उनकी पार्टी मुसलमानों की है. इससे पहले मनमोहन सिंह कह चुके थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन कांग्रेस ये बताए कि उनकी पार्टी मुस्लिम पुरुषों की है, महिलाओं की नहीं है क्या?

Advertisement

कठुआ गैंगरेप में भी शुरू हुआ था कैम्पेन

बता दें कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने इस तरह से कैम्पेन चलाया था. सितारों ने प्लेकार्ड लेकर घटना की निंदा की थी और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement