स्वरा भास्कर की नई वेब सीरीज रसभरी को हाल ही में रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन के हेड और लेखक प्रसून जोशी इसके एक सीन को लेकर नाराज हो गए थे. प्रसून जोशी ने सीरीज में दिखाए गए एक सीक्वेंस पर नाराजगी जताई थी. उनके मुताबिक इसमें एक छोटी बच्ची को मर्दों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए दिखाया गया है जो कि निंदनीय है.
इस बात को लेकर प्रसून जोशी ने ट्विटर का रुख किया था और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया. अब रसभरी वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनकी इस बात का जवाब दिया है. स्वरा ने बताया कि जैसा प्रसून समझ रहे हैं सीन उसके बिल्कुल उलट है. उन्होंने लिखा, 'आदर सहित सर, शायद आप सीन गलत समझ रहे हैं. सीन में जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है. बच्ची अपने मर्जी नाच रही है- पिता देख कर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है. नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी सेक्सुलाइज करेगा- सीन यही दिखाता है. #Rasbhari'
आदर सहित सर, शायद आप scene ग़लत समझ रहे हैं। सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपने मर्ज़ी से नाच रही है- पिता देख कर झेंप जाता है & शर्मिंदा होता है।नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी sexualise करेगा- scene यही दिखाता है। #Rashbhari https://t.co/xUAmRBHHjJ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 26, 2020
बता दें कि रसभरी के सीन को लेकर प्रसून जोशी ने लिखा था, 'प्रसून ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, 'दुख हुआ. वेब सीरीज #Rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है. आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी.'
शुरू हुई कसौटी की शूटिंग, सेट्स पर मास्क लगाए नजर आए पार्थ समथान
सुशांत की मौत के 13 दिन बाद आया परिवार का बयान, किया बड़ा ऐलान
स्वरा की पहली वेब सीरीज है रसभरी
रसभरी स्वरा की डेब्यू वेब सीरीज है, जिस तुलना ऑल्ट बालाजी पर आने वाली एडल्ट वेब सीरीज से की जा रही है. ट्विटर पर इसे खूब ट्रोल भी किया गया और अमेजन के कंटेंट पर सवाल भी उठाए गए. 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज रसभरी में स्वरा भास्कर संग सुनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली, आयुष्मान सक्सेना, प्रद्यूमन सिंह और चितरंजन त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने इसमें काम किया है.