scorecardresearch
 

कठुआ पर विरोध से नाराज लेखिका की अपील, न देखें करीना, स्वरा की फिल्म

कठुआ गैंगरेप का विराेध करने पर स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल.

Advertisement
X
करीना-सोनम-स्वरा
करीना-सोनम-स्वरा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना पर करीना कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज‍ा‍ह‍िर किया. लेकिन इस करीना के रिएक्शन को लेकर सोशल मीड‍िया पर एक्ट्रेस को मुस्ल‍िम से शादी करने और बच्चे का नाम तैमूर रखने के लिए ट्रोल किया गया. करीना को ट्रोल करने के बाद स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स की जमकर फटकार लगाई थी.

स्वरा की फ‍िल्म का विरोध

अब इस पूरे मामले पर स्वरा भास्कर को लेखि‍का शेफाली वैद्या ने बैकआउट करने की बात कही है. उन्होंने एक ट्वीट में ल‍िखा कि ड‍ियर हिंदुओं अगर आप में कोई आत्म सम्मान बचा है तो प्लीज स्वरा, करीना, कल्कि कोच‍िलीन, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर समेत सभी बी ग्रेड एक्ट्रेस की फ‍िल्मों का बायकॉट करें.

इस ट्वीट के जवाब में स्वरा ने कहा कि शेफाली जी रेप अपोलॉज‍िस्ट और नैतिक रूप से बैंकरप्ट हैं. लेकिन ठीक है. इसमें आप सभी हिंदुओं को क्यों शामिल कर रही हैं. कई हिंदू कठुआ, उन्नाव, सूरत में हुए गंभाीर मामलों पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उन्हें अपनी नफरत में मत घसीटें.

Advertisement

स्वरा के ट्वीट पर शेफाली ने कहा, हम आपकी तरह नहीं हैं जो ये सोचते हैं कि पद्मावती को ख‍िलजी की हरम में शामिल हो जाना चाहिए था. उन्हें अपने आत्मसम्मान के लिए जौहर नहीं करना चाहिए था.

सोशल मीडिया पर हुई इस पूरी बहस के बीच कई फैंस ने स्वरा के सपोर्ट में ट्वीट भी किए. बता दें हाल ही में कठुआ गैंगरेप पर कैम्पेन में करीना शामिल हुईं. करीना की 'I am Hindustan. I am Ashamed' लिखे पोस्टर के साथ तस्वीर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर पर यूजर्स ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सोनम ने ब्लैक एंड वाइट इमेट के साथ पोस्टर लिए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.

Advertisement
Advertisement