scorecardresearch
 

ब्रेकअप से कैसे डील कर रही हैं स्वरा भास्कर? एक्ट्रेस ने बताया

स्वरा लंबे समय से बॉयफ्रेंड हिमांश शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रही हैं लेकिन हाल ही में कुछ समय पहले उनका ब्रेकअप हुआ था.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर  स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. पॉलिटिकल से लेकर सामाजिक मुद्दों पर मुखर स्वरा सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी जवाब देती रही हैं. स्वरा हाल ही में रॉमेडी नाऊ के चैट शो में पहले गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगी. उन्होंने इस एपिसोड में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की.

इस एपिसोड में स्वरा अपनी लव लाइफ के बारे में बात करती हुई दिखेंगी. स्वरा लंबे समय से बॉयफ्रेंड हिमांश शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रही हैं लेकिन हाल ही में कुछ समय पहले उनका ब्रेकअप हुआ था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था 'मैं हाल ही में बहुत लंबे समय बाद सिंगल हुई हूं. मैं ये नहीं बताना चाहती कितने लंबे समय बाद, हालांकि मैं ये कह सकती हूं कि अच्छा साहित्य और सिनेमा ब्रेकअप या किसी भी परेशान करने वाली स्थिति से बचने के लिए बेहतरीन उपाय हैं.'

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के साथ एक फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम शीरकर्मा है और फिल्म में वरिष्ठ एक्ट्रेस शबाना आजमी भी नज़र आएंगी. फिल्म को फराज आरिफ अंसारी के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है. इससे पहले स्वरा ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर चर्चा में थीं. दरअसल भारत की गिरती जीडीपी को देखते हुए एक यूजर ने उनसे कहा था कि इसकी जिम्मेदारी एक्ट्रेस को लेनी चाहिए क्योंकि वे हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं लेकिन स्वरा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे अपना इस्तीफा दे रही हैं क्योंकि ये अब उनका बस का नहीं है.

Advertisement
Advertisement