एक्ट्रेस स्वरा भास्कर काफी सुर्खियों में रहती है. हाल ही में बच्चे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई थी. वहीं अब चिल्ड्रन्स डे पर स्वरा का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए स्वरा ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है.
स्वरा ने अब ट्रोलर्स पर निशाना साधा है. साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग. मां कहती थी गाली देना बुरी बात ! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान!'
Bachpan ki sabsey badi learning. Ma kehti thin gali dena buri baat! Ab samajh mein aaya! Love & respect 2 all the kids out there! :) May u grow up & not become zaroorat se zyada ch**** adults. I meant “chatur” Aapne kya socha? :)
PS: Dear Trolls, yeh bhi joke tha! #ChildrensDay pic.twitter.com/WDVttGHtSh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 14, 2019
वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही स्वरा ने एक शो में बच्चे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद स्वरा पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. सोशल मीडिया पर स्वरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में स्वरा भास्कर एक 4 साल के बच्चे को गाली देते हुए अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया. इसके अलावा स्वरा ने बच्चे के लिए 'कमीना' शब्द का इस्तेमाल भी किया.
This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
वहीं स्वरा ने अपना बचाव करते हुए बाद में कहा था, 'कॉमिक लोग हमेशा ऐसा करते हैं और उस शो का फॉर्मेट भी काफी कॉमिक था. अगर आप उस शो को देखोगे तो पता चलेगा कि मैंने उस बच्चे की मदद ही की थी और मैं ही थी जो उसे बाथरुम ब्रेक के लिए लेकर गई थी जबकि बाकी लोगों को सेट पर इस चीज की परवाह नहीं थी. मैंने न तो कभी किसी को-स्टार और ना ही किसी बच्चे को गाली दी है. मैं हमेशा बच्चों से प्यार और मोहब्बत से पेश आई हूं. वो सिर्फ एक मजाक था.'