scorecardresearch
 

ATM फ्रॉड का शिकार हुआ ये एक्टर, 50 हजार की ठगी, मगर इस बात से खुश

स्वरागिनी फेम एक्टर नमिश तनेजा एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए हैं. उनके साथ 50 हजार की ठगी हुई है. फ्रॉड के बारे में पता लगने के बाद एक्टर ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई.

Advertisement
X
नमिश तनेजा
नमिश तनेजा

Advertisement

स्वरागिनी फेम एक्टर नमिश तनेजा एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए हैं. उनके साथ 50 हजार की ठगी हुई है. फ्रॉड के बारे में पता लगने के बाद एक्टर ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई. लेकिन राहत की बात ये है कि 50 हजार का ये नुकसान उन्हें नहीं भरना पड़ेगा. क्योंकि बैंक की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ तो भुगतान बैंक ही करेगा.

पूरा वाकये पर बोलते हुए नमिश ने कहा- ''मैं सिनेमाघर में फिल्म देख रहा था, तब मैंने अज्ञात नंबर से कई सारी मिस्ड कॉल देखीं. जब मैंने कॉल बैक किया. तो पता चला कि बैंक से कोई मुझे मेरा डेबिड कार्ड ब्लॉक करने की जानकारी देने के लिए संपर्क कर रहा था."

नमिश के मुताबिक, "उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मेरे अकाउंट से धोखाधड़ी के जरिए ट्रांजेक्शन होने का शक है. मुझे तब झटका लगा जब मैंने मैसेज देखा कि 10 हजार निकाले जाने के 5 मैसेज आए हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Vivek vardhaan singh...... @immaheshpandey @colorstv

A post shared by Namish Taneja (@tanejanamish) on

नमिश के साथ ये हादसा गणेश चतुर्थी के दिन हुआ. नमिश तनेजा टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उनका नया शो विद्या जल्द ऑनएयर होने वाला है. इसमें वे महेश पांडे के रोल में दिखेंगे. नमित को छोटे पर्दे पर टीवी शो स्वरागिनी से पहचान मिली. इसमें उन्होंने लक्ष्य महेश्वरी का रोल निभाया था.

नमिश तनेजा ने टीवी पर मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, इक्यावन, एक नई पहचान, प्यार तूने क्या किया जैसे सीरियल्स में काम किया है.

Advertisement
Advertisement