इन दिनों स्वरा भास्कर गुजरात के गोंडल में 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान उन्हें वहां की महारानी के एंटीक आर्ट कलेक्शन को देखने का मौका मिला. फिल्म की शूटिंग शाही परिवार से जुड़ी कुछ जगहों पर हो रही हैं. शाही परिवार ने सलमान खान, सूरज बड़जात्या और स्वरा के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था.
गोंडल की महारानी ने देखा कि स्वरा की प्राचीन और कलात्मक तथा ऐतिहासिक वस्तुओं में खास दिलचस्पी है. महारानी ने स्वरा को अपने प्राचीन कलेक्शन से रूबरू कराया. डिनर पर मौजूद एक मेहमान ने बताया,'स्वरा इन्हें देखकर भावविभोर हो गईं. स्वरा इतिहास की छात्रा भी रही हैं. उनका पसंदीदा चीज फाल्कन के आकार की सलाद बाउल थी जिसे महारानी ने वेल्स से खरीदा था.'
स्वरा कहती हैं , 'महारानी के घर में एंटीक्स का खूबसूरत कलेक्शन है और उन्हें जब मेरी दिलचस्पी के बारे में पता चला तो वे खुद मुझे अपने साथ लेकर गईं और अपनी पसंदीदा चीजों को दिखाया. मुझे इतिहास से प्रेम है और मेरा समय अच्छी बीता.'