साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फैन फॉलोइंग देशभर में फैली हुई है. ये सुपरस्टार साय रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म के जरिए एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच तगड़ी हाइप है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था. इसके अलावा चिरंजीवी का लुक भी फिल्म में जबरदस्त है. ये देखने वाली बात होगी कि चिरंजीवी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. बता हे हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.
सुपर सिनेमा की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई पहले दिन 3.50 से 4 करोड़ के बीच हो सकती है. फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ के आस-पास का बताया जा रहा है. इसका निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है. फिल्म में चिरंजीवी के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में नयनतारा, तमन्ना, जगपति बाबू, रवि किसन और अनुष्का शेट्टी नजर आएंगे.
चिरंजीवी आमतौर पर एक्शन फिल्मों के लिए ही जानें जाते हैं. मगर उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें एक योद्धा के रूप में देखना और भी रोचक होगा. फिल्म के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि चिरंजीवी फिल्म में 64 साल की उम्र में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ये दिखाता है कि एक्टर इस उम्र में भी कितने फिट हैं.
वॉर से होगी फिल्म की टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को टक्कर देने जा रही है ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर. इस एक्शन फिल्म के सितारे दोनों कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस फिल्मों के लेकर भी लोगों के बीच काफी उत्सुकता है. ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म से साय रा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या असर पड़ता है.