scorecardresearch
 

साय रा नरसिंहा रेड्डी रिव्यू: नवाजुद्दीन सिद्दीकी से महेश बाबू तक सभी हुए दीवाने

साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी, बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. जहां एक तरफ क्रिटिक्स और जनता ने इस फिल्म को काफी सराहा है. तो वहीं अब बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स भी इसकी तारीफ करने में पीछे नहीं हर रहे हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चिरंजीवी, महेश बाबू
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चिरंजीवी, महेश बाबू

Advertisement

साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी, बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. 200 करोड़ के बजट में बनी ये पीरियड ड्रामा फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से था. जहां एक तरफ क्रिटिक्स और जनता ने इस फिल्म को काफी सराहा है. तो वहीं अब बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स भी इसकी तारीफ करने में पीछे नहीं हर रहे हैं.

बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक ने साय रा के बारे में ट्वीट किए. नवाज ने ट्वीट में लिखा, 'साय  टीम को शुभकामनाएं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.'

साय रा के बारे में ये बोले स्टार्स

वहीं साउथ स्टार महेश बाबू ने कहा कि ये फिल्म लोगों को जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने चिरंजीवी की मेहनत और फिल्म को लेकर उनके जूनून की तारीफ की. महेश ने लिखा, 'फिल्म की भव्यता और विजुअल्स के अलावा चिरंजीवी अपनी परफॉरमेंस के साथ साय रा को बेहतरीन बनाते हैं. इस इस फिल्म को जरूर देखा जाना चाहिए.12 साल पुराना था ये सपना

बता दें कि चिरंजीवी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि साय रा को बनाने का उनका सपना 12 साल पुराना है. उन्होंने ये भी बताया था कि राजामौली की फिल्म बाहुबली की सफलता देखने के बाद उन्हें साय रा नरसिंहा रेड्डी को बनाने के लिए मोटिवेशन मिला.

क्या है फिल्म की कहानी?

ये फिल्म फ्रीडम फाइटर उय्यालवाड़ा नरसिंहा रेड्डी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश सोल्जर के खिलाफ विद्रोह किया था. इस फिल्म को चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया है. वहीं डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने बनाया है.

Advertisement
Advertisement