scorecardresearch
 

'Sye Raa' टीजर: च‍िरंजीवी की 151वीं फिल्म में नजर आएंगे बिग बी

बायोप‍िक लेकर आर रहे हैं तेलुगू सुपरस्टार चिंरजीवी, एक्टर की 151वीं फिल्म में पहली बार नजर आएंगे अमिताभ बच्चन.

Advertisement
X
च‍िरंजीवी
च‍िरंजीवी

Advertisement

तेलुगू सुपरस्टार चिंरजीवी की फिल्म 'SYERAA नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर रिलीज हो गया है. ये चिंरजीवी की 151वीं फिल्म है, इस वजह से इसका टीजर इस तेलुगू सुपरस्टार के बर्थडे 20 अगस्त को रिलीज किया गया है. इस फिल्म में केवल तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं, जबकि फिल्म को चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

कौन है 'SYERAA नरसिम्हा रेड्डी'

‘SYERAA नरसिम्हा रेड्डी’ आन्ध्र प्रदेश के शुरुआती फ्रीडम फाइटर उय्यलावाडा नरसिंहा रेड्डी की बायोपिक है. उय्यलावाडा नरसिंहा रेड्डी का नाम भारत के स्वाधीनता संग्राम इतिहास में गर्व से लिया जाता है. अपनी छापामार युद्ध नीति के चलते एक दौर में उय्यलावाडा नरसिंहा रेड्डी अंग्रेजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन, जगपति बाबू, नयनतारा, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, तमन्ना भाटिया और ब्रह्माजी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. पिछले दिनों अमिताभ ने तस्वीरों को शेयर कर अपने तेलुगू डेब्यू की जानकारी दी थी.

Advertisement
Advertisement