scorecardresearch
 

डेट पर कहां जाना चाहती हैं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू फिलहाल अपनी फिल्म 'रनिंग शादी' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ड्रीम डेट कैसी होगी.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और अमित साध
तापसी पन्नू और अमित साध

Advertisement

राजधानी दिल्ली का जायका पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. खासतौर से दिल्ली के स्ट्रीट फूड के लाखों दीवानें हैं. फिर चाहे वो आम हो या फिर खास. फिल्मी हस्तियां भी दिल्ली के खाने की मुरीद हैं.

बवाल के बाद रिलीज से 3 दिन पहले बदला तापसी की फिल्म का नाम

अब दिल्ली की कुड़ी तापसी पन्नू को ही ले लीजिए. दिल्ली में पली बढ़ी तापसी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. तापसी इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'रनिंग शादी' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में तापसी अपने को-एक्टर अमित साध और डेब्यूटांट डायरेक्टर अमित रॉय के साथ दिल्ली पहुंची.

तापसी की फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का ट्रेलर रिलीज
इंडिया गेट में एक खास बातचीत में जब तापसी से हमने पूछा की चूंकि वो दिल्ली की हैं तो दिल्ली में उनकी रोमांटिक डेट कैसी होगी. उन्होंने जो कहा उसे सुन के शायद आपको यकीन नहीं होगा. अपनी फिगर और लुक्स के लिए हमेशा कॉन्शियस रहने वाली एक्ट्रेसेज से एकदम उलट तापसी एक फूड डेट पर जाना चाहती हैं.

Advertisement

घर से भाग कर शादी के लिए Running Shaadi.com

तापसी ने बताया, 'क्योंकि मैं दिल्ली से हूं तो सबसे पहले मैं हरि ओम के छोले भटूरे खाऊंगी जो कि प्रशांत विहार में है. फिर अलबेक का शवरमा, बिकानेर की कचौड़ी खाने के बाद इंडिया गेट में चटाई बिछा के लूडो खेलूंगी. फिर रात में निजाम के रोल्स, बिट्टू टिक्की वाले की टिक्की और राजौरी गार्डन के गोलगप्पे.'

तापसी की बातों से ये तो तय है कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं. खासतौर के दिल्ली के स्वाद की जिसको चखने के लिए हर कोई बेताब रहता है. तापसी ने बताया, 'अच्छे स्वाद की कदर करनी चाहिए और खाने की सही कदर एक दिल्लीवाला ही कर सकता है.'

फिल्म में तापसी के साथ लीड रोल में अमित साध नजर आएंगे. अमित भी दिल्ली के हैं तो उनके मुताबिक उनकी रोमांटिक डेट भी अलग हट के ही होगी. अमित ने बताया, 'मैं दिल्ली में पहले भी डेट कर चुका हूं. लोधी गार्डन मुझे बहुत पसंद है तो मैं अपनी डेट को सुबह लोधी रोड जॉगिंग के लिए लेकर जाउंगा.' ये तो मानना पड़ेगा जितनी यूनिक फिल्म की कहानी है उतनी ही यूनिक तापसी और अमित ती च्वॉइसेस हैं.

Advertisement
Advertisement