scorecardresearch
 

तापसी और भूमि की 'सांड की आंख' के सेट पर लड़ाई, सोशल मीडिया पर दी सफाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियों के बीच तब तनातनी देखने को मिली जब भूमि एक सीन का रीटेक चाहती थीं वही तापसी उस सीन को रीशूट नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगा था कि वो सीन सही शूट हुआ है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर

Advertisement

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म सांड की आंख में साथ काम कर रहे हैं. दोनों के बीच हाल ही में फिल्म के सेट पर बहस हुई और दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सफाई दी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियों के बीच तब तनातनी देखने को मिली जब भूमि एक सीन का रीटेक चाहती थीं वही तापसी उस सीन को रीशूट नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगा था कि वो सीन सही शूट हुआ है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच सहमति ना बनने के कारण काफी बहस हुई जिसके बाद शूटिंग को स्थगित करना पड़ा था. तापसी और भूमि ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है. दोनों ने ही इस घटना के बारे में बात की है साथ ही ये भी कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.

Advertisement

ट्वीटर पर तापसी और भूमि ने दी सफाई

तापसी ने कहा कि कभी कभी उस क्षण में कुछ चीजें हो जाती हैं जो नहीं होनी चाहिए. बेहद बिजी शेड्यूल और मुश्किल शूटिंग परिस्थितियों के चलते कई बार लोगों का दिमाग थोड़ा सा डिस्टर्ब हो जाता है. इस मामले को तूल दिए जाने की कोई जरूरत नहीं है.

वही भूमि ने ट्वीट करते हुए लिखा - मैं भी इसी बात में यकीन करती हूं और पॉजिटिव चीज़ों को देखना पसंद करती हूं. हमने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. प्लीज इस तरह की अफवाहों के साथ हमारे संबंधों को खराब करने की कोशिश ना करें.

इस फिल्म को तुषार हीरनंदानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी हरियाणा की दो वृद्ध महिलाओं के बारे में हैं जो रियल लाइफ में बेहतरीन शूटर्स हैं. ये फिल्म चंद्रो और प्रकाशी तोमर नाम की महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement