तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म सांड की आंख में साथ काम कर रहे हैं. दोनों के बीच हाल ही में फिल्म के सेट पर बहस हुई और दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सफाई दी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियों के बीच तब तनातनी देखने को मिली जब भूमि एक सीन का रीटेक चाहती थीं वही तापसी उस सीन को रीशूट नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगा था कि वो सीन सही शूट हुआ है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच सहमति ना बनने के कारण काफी बहस हुई जिसके बाद शूटिंग को स्थगित करना पड़ा था. तापसी और भूमि ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है. दोनों ने ही इस घटना के बारे में बात की है साथ ही ये भी कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.
ट्वीटर पर तापसी और भूमि ने दी सफाई
तापसी ने कहा कि कभी कभी उस क्षण में कुछ चीजें हो जाती हैं जो नहीं होनी चाहिए. बेहद बिजी शेड्यूल और मुश्किल शूटिंग परिस्थितियों के चलते कई बार लोगों का दिमाग थोड़ा सा डिस्टर्ब हो जाता है. इस मामले को तूल दिए जाने की कोई जरूरत नहीं है.
Guys sometimes small issues happen in heat of the moment coz with the hectic schedule n tough shooting conditions normal human beings snap ! There is no need to make a big issue out of it . https://t.co/LRu4WMwFXK
— taapsee pannu (@taapsee) October 16, 2019
वही भूमि ने ट्वीट करते हुए लिखा - मैं भी इसी बात में यकीन करती हूं और पॉजिटिव चीज़ों को देखना पसंद करती हूं. हमने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. प्लीज इस तरह की अफवाहों के साथ हमारे संबंधों को खराब करने की कोशिश ना करें.
Agreed 💯 and it's better to see the positive side of things. We have really worked hard for this film...please don't try to sabotage our equation with such rumours. 🙏 https://t.co/CDyBufAvqs
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) October 16, 2019
इस फिल्म को तुषार हीरनंदानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी हरियाणा की दो वृद्ध महिलाओं के बारे में हैं जो रियल लाइफ में बेहतरीन शूटर्स हैं. ये फिल्म चंद्रो और प्रकाशी तोमर नाम की महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं.