कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की फिल्म 'जुड़वा 2' में कौन सी वो दो एक्ट्रेसेस होंगी, जो वरुण धवन के साथ इस फिल्म में दिखाई देंगी और आखिरकार इस सवाल का जवाब खुद फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने दे दिया है.
फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल जल्द ही बनने जा रहा है. इस बार फिल्म में सलमान खान की जगह वरुण धवन लीड रोल निभाएंगे.
वरुण ने ट्वीट करके बताया, 'ये ऑफिशियल है कि ये दोनों, हम दोनों (वरुण का जुड़वा अवतार) के साथ हैं.
It's OFFICIAL.@taapsee and @Asli_Jacqueline with the 2 of me #Judwaa2 pic.twitter.com/AGOiPsurAh
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 21, 2016
वैसे साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' में अभिनेता सलमान खान दोहरे अवतार में थे जो जन्म के साथ ही बिछड़ गए थे. फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और मसालों से भरी हुई थी. उस फिल्म में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा लीड एक्ट्रेस थी. वैसे 'जुड़वा' फिल्म, साल 1994 में आई तेलुगु फिल्म 'हेलो ब्रदर' की हिंदी रीमेक थी, और तेलुगु फिल्म 'हेलो ब्रदर' भी साल 1992 में आई जैकी चैन की चाइनीज फिल्म 'ट्विन ड्रैगन्स' के कांसेप्ट पर आधारित फिल्म बनाई गई थी.
जुड़वा को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और इस बार भी 'जुड़वा 2' के डायरेक्टर भी डेविड ही होने वाले हैं. डेविड धवन ने इसके पहल अपने बेटे वरुण धवन को फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में डायरेक्ट किया था. 'जुड़वा 2' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. 'जुड़वा 2' की रिलीज डेट होगी 29 सितंबर 2017.