scorecardresearch
 

हाउसफुल 4 संग क्लैश पर बोलीं भूमि-तापसी, अक्षय कर रहे हैं हमें सपोर्ट

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म सांड की आंख का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म का क्लैश राजकुमार राव की मेड इन चाइना और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 से होने जा रहा है.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू
भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू

Advertisement

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म सांड की आंख का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म का क्लैश राजकुमार राव की मेड इन चाइना और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 से होने जा रहा है. शूटर दादियों की असल कहानी पर आधारित फिल्म सांड की आंख, अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के आगे टिक पाएगी या नहीं ये सवाल सभी के दिमाग में घर किए हुए है.

अक्षय से टक्कर पर क्या है तापसी-भूमि की सोच?

ऐसे में तापसी और भूमि का कहना है कि अक्षय कुमार खुद उनकी फिल्म को काफी सपोर्ट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म से क्लैश को लेकर डर लग रहा है तो उन्होंने भूमि ने कहा, 'हम दोनों ही अक्षय सर से बेहद प्यार करते हैं. हाउसफुल एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइजी है और फिल्म की कास्ट की दोस्ती आपस में और हमसे काफी अच्छी है. हम उनसे बात करते हैं और हम उनसे बात करते हैं.'

Advertisement

इस पर तापसी ने आगे बताया कि फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज होने पर अक्षय ने उन्हें बधाई भी दी थी. तापसी ने कहा, 'अक्षय असल में पहले इंसान थे, जिन्होंने ट्रेलर रिलीज के दिन हम दोनों को वीडियो कॉल करके बधाई दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ट्रेलर पसंद आया और उन्हें हमपर गर्व है कि हमने इसमें काम किया.'

भूमि पेडनेकर ने बताया कि अक्षय कुमार पिछले काफी समय से उनकी फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं. भूमि ने कहा, 'हाउसफुल हमारे लिए कभी भी कम्पटीशन नहीं था. हम बेवकूफ नहीं जो इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी से टकराएंगे. हाउसफुल टाइटैनिक है और हम उसके सामने छोटी सी नौका हैं, लेकिन तैर कर दोनों किनारे पहुंचेंगे.'

View this post on Instagram

Let’s start the day sister !!! 8 days to go !!!! #SaandKiAankh This Diwali!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

फिल्मों में किया है अक्षय कुमार संग काम

इन दोनों ही एक्ट्रेसेज के लिए अभी तक का साल बढ़िया रहा है. जहां भूमि की सोन चिड़िया की भी खूब तारीफ हुई वहीं तापसी की फिल्म बदला को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा तापसी ने गेम ओवर और मिशन मंगल ने भी दर्शको को खुश किया था.

Advertisement

बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों ने अक्षय कुमार के साथ काम किया हुआ है. तापसी और अक्षय ने फिल्म नाम शबाना और बेबी में संग काम किया तो वहीं भूमि, फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं.

फिल्म सांड की आंख की बात करें तो इसमें तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने बनाया है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement