पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार (6 अगस्त ) रात को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस लीं. सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश दुखी है.
सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज को बॉलीवुड सितारों ने भी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को सबसे बड़ी क्षति बताया. इस बारे में मिशन मंगल का प्रमोशन करने पहुंची तापसी पन्नू ने कहा, "मैं सुषमा जी की बचपन से फैन हूं. कभी उनका रोल करने का मौका मिला तो नहीं छोडूंगी."
तापसी पन्नू ने नवभारत टाइम्स को से कहा, "पर्दे पर सुषमा जी को अगर जीने का मौका मिलेगा तो कभी नहीं छोडूंगी. इतनी महान और बेहतरीन नेता की बायोपिक कौन नहीं करना चाहेगा."
तापसी ने बचपन की यादों को शेयर करते हुए बताया, "जब मैं स्कूल में पढ़ती थी और टीवी पर सुषमा जी को भाषण देते सुनती थी तो रुक जाती थी. एक नेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर मैं सुषमा जी की फैन हूा. और हमेशा रहूंगी."
View this post on Instagram
तापसी पन्नू इन दिनों मिशन मंगल के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में तापसी साइंटिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram