scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज की फैन है ये एक्ट्रेस, बोलीं- उनका रोल मिला तो छोडूंगी नहीं

सुषमा स्वराज को बॉलीवुड सितारों ने भी श्रद्धांजलि दी है. मिशन मंगल का प्रमोशन करने पहुंची तापसी पन्नू ने बताया मैं सुषमा जी की बचपन से फैन हूं. कभी उनका रोल करने का मौका मिला तो नहीं छोडूंगी.

Advertisement
X
 सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

Advertisement

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार (6 अगस्त ) रात को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस लीं. सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश दुखी है.

सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज को बॉलीवुड सितारों ने भी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को सबसे बड़ी क्षति बताया. इस बारे में मिशन मंगल का प्रमोशन करने पहुंची तापसी पन्नू ने कहा, "मैं सुषमा जी की बचपन से फैन हूं. कभी उनका रोल करने का मौका मिला तो नहीं छोडूंगी."

तापसी पन्नू ने नवभारत टाइम्स को से कहा, "पर्दे पर सुषमा जी को अगर जीने का मौका मिलेगा तो कभी नहीं छोडूंगी. इतनी महान और बेहतरीन नेता की बायोपिक कौन नहीं करना चाहेगा."

Advertisement

तापसी ने बचपन की यादों को शेयर करते हुए बताया, "जब मैं स्कूल में पढ़ती थी और टीवी पर सुषमा जी को भाषण देते सुनती थी तो रुक जाती थी. एक नेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर मैं सुषमा जी की फैन हूा. और हमेशा रहूंगी."

View this post on Instagram

Looking back at life be like... Viscose and wool blazer, wool pants, both @driesvannoten. Gold-plated brass earrings, @studio.metallurgy Digital Editor-in-chief: @supriya.dravid Photographer: @thebadlydrawnboy / @feat.cast Stylist: @rahulvijay1988 Writer: @rajeevmasand Hair: @amitthakur_hair Makeup: @akgunmanisali / @inega.in Assisted By: @saaniya07 (STYLING), @ananya_panigrahi (INTERN) Hospitality Courtesy: @sofitelmauritiuslimperial Special thanks to Mauritius Tourism Promotion Authority @mtpaindia

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

Kaun main !!!??? #BollywoodDrama

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तापसी पन्नू इन दिनों मिशन मंगल के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में तापसी साइंटिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement