scorecardresearch
 

शादी के लिए तापसी की पसंद हैं विक्की कौशल, बताया मैरिज मैटेरियल!

रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्जियां में तापसी पन्नू और विक्की कौशल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. अब तापसी पन्नू ने अपने को-स्टार विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल बताया है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्जियां में तापसी पन्नू और विक्की कौशल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन उनकी एक्टिंग की सराहना हुई. अब तापसी पन्नू ने अपने को-स्टार विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल बताया है.

तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने हाल ही में BFFs with Vogue के सीजन 3 में शिरकत की. यहां तापसी ने बताया कि कैसे फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन जब हम मनमर्जियां में साथ आए तो हमारे बीच दोस्ती हो गई. इस पर विक्की ने कहा कि तापसी बहुत ट्रांसपेरेंट हैं और बहुत बातूनी हैं. वहीं मैं अच्छा लिसनर हूं.

इसके साथ ही तापसी ने कहा कि विक्की उन्हें हॉट नहीं लगते. जब उनसे अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और विक्की कौशल के बीच 'हुकअप, शादी और हत्या' चुनने के लिए कहा गया था. तापसी ने जवाब दिया, "वरुण के साथ हुकअप, अभिषेक को मारना और विक्की से शादी करना. विक्की मैरिज मैटेरियल हैं."

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में नजर आएंगी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर सामने  आ चुके हैं. वहीं तापसी फिल्म बदला में नजर आई थीं. इस सस्पेंस थ्रिलर में तापसी अमिताभ के साथ दिखी थीं. वहीं विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे. इसके अलावा वो फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे.

Advertisement
Advertisement