scorecardresearch
 

क्या इस बैडमिंटन प्लेयर को डेट कर रही हैं तापसी पन्नू? ऐसी है चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू वो एक्ट्रेस हैं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन वह इस मामले में चुप रहना ही पसंद करती हैं. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी इस बार सीरियल रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
X
मेथियस बो और तापसी पन्नू
मेथियस बो और तापसी पन्नू

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू वो एक्ट्रेस हैं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन वह इस मामले में चुप रहना ही पसंद करती हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी इस बार सीरियस रिलेशनशिप में हैं. वे अपने रिलेशन को मीडिया के सामने स्वीकार भी कर चुकी हैं. उन्होंने पिंकविला के एक चैट शो के दौरान बताया था कि सिंगल नहीं हैं. वह एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनके प्रोफेशन से नहीं हैं.

हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बारे में हिंट जरूर दिया था कि वह स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं लेकिन क्रिकेटर नहीं हैं. ऐसे में नई रिपोर्ट की मानें तो तापसी बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बो को डेट कर रही हैं जो डेनमार्क के पॉपुलर खिलाड़ी हैं. हालांकि रिलेशन को लेकर दोनों में से किसी ने भी अभी तक कुछ नहीं कहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

And NO THIS IS NOT FROM THE APP Everyone is going crazy about ! #SaandKiAankh #ThisDiwali

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

Ek adbhut soch jisne ek mahaan sapne ko janam diya. Yeh kahaani hai #MissionMangal ki. Trailer will be out on 18th July. @akshaykumar @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #HopeProductions #JaganShakti @zeemusiccompany

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

Every dream, no matter how big or small, requires skill, knowledge and most importantly the courage to envision it. Presenting to you the brigade that stood tall in the face of all obstacles with grit and passion and gave life to #MissionMangal! @akshaykumar @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari #HopeProductions #JaganShakti @isro.in

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीं. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया. इसके अलावा वह फिल्म सांड की आंख में भी काम कर रही हैं. इसमें वह शूटर दादी के रोल में नजर आएंगी. तापसी ने हाल ही में फिल्म थप्पड़ साइन की है. इस फिल्म के माध्यम से तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ दूसरी बार काम करने जा रही हैं.

Advertisement

फिल्म में तापसी पन्नू एक मिडिल क्लास लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म देश की महिलाओं को समर्पित बताई जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट 6 मार्च, 2020 तय की गई है.

Advertisement
Advertisement