बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू वो एक्ट्रेस हैं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन वह इस मामले में चुप रहना ही पसंद करती हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी इस बार सीरियस रिलेशनशिप में हैं. वे अपने रिलेशन को मीडिया के सामने स्वीकार भी कर चुकी हैं. उन्होंने पिंकविला के एक चैट शो के दौरान बताया था कि सिंगल नहीं हैं. वह एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनके प्रोफेशन से नहीं हैं.
हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बारे में हिंट जरूर दिया था कि वह स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं लेकिन क्रिकेटर नहीं हैं. ऐसे में नई रिपोर्ट की मानें तो तापसी बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बो को डेट कर रही हैं जो डेनमार्क के पॉपुलर खिलाड़ी हैं. हालांकि रिलेशन को लेकर दोनों में से किसी ने भी अभी तक कुछ नहीं कहा है.
View this post on Instagram
And NO THIS IS NOT FROM THE APP Everyone is going crazy about ! #SaandKiAankh #ThisDiwali
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीं. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया. इसके अलावा वह फिल्म सांड की आंख में भी काम कर रही हैं. इसमें वह शूटर दादी के रोल में नजर आएंगी. तापसी ने हाल ही में फिल्म थप्पड़ साइन की है. इस फिल्म के माध्यम से तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ दूसरी बार काम करने जा रही हैं.
फिल्म में तापसी पन्नू एक मिडिल क्लास लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म देश की महिलाओं को समर्पित बताई जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट 6 मार्च, 2020 तय की गई है.