scorecardresearch
 

फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर होना ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है: तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है. आउटसाइडर टैग को लेकर तापसी ने कहा- हां, मैं एक आउटसाइडर हूं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ गलत है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

एक्ट्रेस तापसी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है. तापसी पिछली बार 'बदला' फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा क्रिटिक्स ने उनके परफॉर्मेंस को भी सराहा. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने वकील की भूमिका निभाई थी. तापसी पन्नू कहती हैं आउटसाइडर होना ही उनकी मजबूती है.

आईएएनस के साथ इंटरव्यू के दौरान तापसी से पूछा गया कि वह आउटसाइडर टैग के साथ कैसे डील करती हैं? इस पर तापसी ने कहा, ''हां, मैं एक आउटसाइडर हूं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ गलत है. मैं एक हैप्पी आउटसाइडर हूं. जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती तो घूमना पसंद करती हूं. फिल्मी दुनिया से बाहर एक आम इंसान की जिंदगी को करीब से देखने और जानने का प्रयास करती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Just coz I can .... 🤪👸🏻 #GameOver #Promotions

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

Yes it’s quite fancy n cool to be me 😏 This head rig is the new head gear in fashion in films 😎 and in this case Vasant my DOP is my fashion designer! #GameOver #ThingsAnActorDoes

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तापसी ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि यह मेरी ताकत है कि मैं इंडस्ट्री में बाहर से आई हूं जो एक सामान्य जिंदगी के चलते अपने प्रदर्शन में कई सारी वास्तविक चीजों को दिखा सकती है.'

जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी लाइफ को किस तरह देखती हैं तो तापसी ने कहा, 'यह मेरी बकेट लिस्ट में था कि 30 साल की उम्र तक मुझे अपनी कार, अपार्टमेंट और स्थापित करियर चाहिए. मैंने इस ख्वाहिश को पूरा कर लिया है. मैं हालांकि अब ये चाहती हूं कि निर्माता मेरी फिल्मों में पैसा निवेश करने से खुद को ये सोचकर ना रोकें कि मेरी अपरंपरागत और वुमेन सेंट्रिक इमेज है तो मेरी फिल्में काम नहीं करेंगी.' 

गौरतलब है कि तापसी इन दिनों अनुराग कश्यप की फिल्म गेम ओवर को लेकर चर्चा मे है. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. तापसी पहली बार किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विन सारावना ने किया है. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement