कोरोना वायरस की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है, देश के ज्यादातर जिम बंद हैं. ऐसे में लोग या तो घर पर ही वर्कऑउट कर रहे हैं या वो योग में अपना विश्वास दिखा रहे हैं. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन सेलेब्स में शुमार हैं जो अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. वो इस समय जिम तो नहीं जा पा रही हैं, लेकिन अपनी सेहत के साथ किसी भी तरह की लापरवाही करती नहीं दिख रहीं.
तापसी ने बहन संग किया आसन
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन संग एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में तापसी और उनकी बहन शगुन एक आसन के जरिए दिल बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब इस फोटो में लोगों को दिल तो नजर आ ही रहा है, हर कोई एक्ट्रेस की फ्लेक्सिबिलिटी देख भी हैरान रह गया है. तापसी की इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं जो इस बात को दिखाता है कि फैन्स भी एक्ट्रेस का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने एक मैसेज देने की भी कोशिश की है. वो लिखती हैं- घर तो वहीं होता है जहां दिल बसता है.
View this post on Instagram
प्रवासी मजदूरों पर वीडियो
कुछ दिन पहले ही तापसी पन्नू ने एक वीडियो के जरिए प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां किया था. उन्होंने उस वीडियो में हर वो तस्वीर दिखाई थी जिसे देख पूरा देश रोया था. एक्ट्रेस की उस पहल की हर किसी ने तारीफ की थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया था.
View this post on Instagram
क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने उतारी शिल्पा शेट्टी की नकल, हंसने को हो जाएंगे मजबूर
जब अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से अभिषेक को निकाला गया बाहर, मजेदार है किस्सा
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और ये फिल्म महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय भी रही. फिल्म में तापसी की एक्टिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा था.