scorecardresearch
 

तापसी पन्नू ने बहन शगु पन्नू संग किया योग, लोगों को दिया ये खास मैसेज

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन संग एक फोटो शेयर की है. फोटो में तापसी और उनकी बहन शगुन एक आसन के जरिए दिल बनाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और उनकी बहन आसन करते हुए
तापसी पन्नू और उनकी बहन आसन करते हुए

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है, देश के ज्यादातर जिम बंद हैं. ऐसे में लोग या तो घर पर ही वर्कऑउट कर रहे हैं या वो योग में अपना विश्वास दिखा रहे हैं. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन सेलेब्स में शुमार हैं जो अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. वो इस समय जिम तो नहीं जा पा रही हैं, लेकिन अपनी सेहत के साथ किसी भी तरह की लापरवाही करती नहीं दिख रहीं.

तापसी ने बहन संग किया आसन

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन संग एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में तापसी और उनकी बहन शगुन एक आसन के जरिए दिल बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब इस फोटो में लोगों को दिल तो नजर आ ही रहा है, हर कोई एक्ट्रेस की फ्लेक्सिबिलिटी देख भी हैरान रह गया है. तापसी की इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं जो इस बात को दिखाता है कि फैन्स भी एक्ट्रेस का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने एक मैसेज देने की भी कोशिश की है. वो लिखती हैं- घर तो वहीं होता है जहां दिल बसता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Home is where the heart is ❤️ #PannuMornings #RiseAndShine

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

प्रवासी मजदूरों पर वीडियो

कुछ दिन पहले ही तापसी पन्नू ने एक वीडियो के जरिए प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां किया था. उन्होंने उस वीडियो में हर वो तस्वीर दिखाई थी जिसे देख पूरा देश रोया था. एक्ट्रेस की उस पहल की हर किसी ने तारीफ की थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया था.

View this post on Instagram

A series of pictures that probably will never leave our mind. The lines that will echo in our head for a long time. This pandemic was worse than just a viral infection for India. हमारे दिल से , आपके दिल तक, उन हज़ारों दिलों के लिए जो शायद हम सब ने तोड़े हैं । #Pravaasi #CovidInIndia

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने उतारी शिल्पा शेट्टी की नकल, हंसने को हो जाएंगे मजबूर

जब अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से अभिषेक को निकाला गया बाहर, मजेदार है किस्सा

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और ये फिल्म महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय भी रही. फिल्म में तापसी की एक्टिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement