तापसी पन्नू इन दिनों एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म सांड की आंख की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में तापसी हरियाणा की शूटर दादी का रोल निभा रही हैं. फिल्म के सेट्स से तापसी और भूमि दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे उनके साथ खाने पर गई थीं.
असल में तापसी फिल्म मुल्क के बाद एक बार फिर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम करने जा रही हैं और इसी के बारे में उन्होंने तस्वीर पोस्ट करके बताया था. तापसी ने अपने पोस्ट में फिल्म के नाम के बारे में नहीं बताया लेकिन पिंकविला वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अनुभव सिन्हा निर्देशित और तापसी साथ में फिल्म थप्पड़ में काम कर रहे हैं. आर्टिकल 15 जैसी सोशल ड्रामा फिल्म बनाने वाले अनुभव ने अपनी नई फिल्म की लीड के रूप में तापसी को चुना है. तापसी ने इंस्टाग्राम पर अनुभव के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे खाने के साथ नई शुरुआत का जश्न मनाइए. यह विषय मेरे दिल के करीब है. सालों से मैं ऐसा ही कुछ करना चाह रही थी. इसे करने का उत्साह और बढ़ जाता है, जब मैन ऑफ़ द मोमेंट अनुभव सिन्हा आपके साथ हो. 8 मार्च 2020 का दिन देखने लायक होगा.'
Cheers to the new beginning with some good food! This one is a subject way too close to my heart. I’ve been wanting to do this since years. It becomes exciting when it happens with the ‘Man of The Moment’ @anubhavsinha
8th March 2020 will surely be the day to watch out for ! pic.twitter.com/2ynuW6jmGF
— taapsee pannu (@taapsee) July 7, 2019
तापसी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन तापसी ने अपने अंदाज में जवाब देकर उसे चुप कर दिया. इस ट्रोल ने अनुभव सिन्हा से कहा कि तापसी को एक्टिंग नहीं आती है और उन्हें तापसी की जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहिए. इस पर तापसी ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'सॉरी यार. अब तो सब कुछ साइन और सील हो चुका है. अब तो सर को मैं ही नहीं निकालने दूंगी. लेकिन एक काम करो, अगली वाली के लिए रोक लो, क्योंकि शायद वो भी मैं लॉक करवा लूं जल्द ही.' बता दें कि तापसी पन्नू जल्द ही अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल में नजर आएंगी.