scorecardresearch
 

नौवीं क्लास में हुआ था तापसी पन्नू को प्यार, इस कारण टूट गया था रिश्ता

भुवनेश्वर में इंडिया टुडे ने समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने श‍िरकत की.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में तापसी पन्नू ने शिरकत की. उन्होंने 'ग्रिट एंड ग्लैमर: बीइंग एन आउटसाइडर इन बॉलीवुड' सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान तापसी ने बॉलीवुड में बतौर आउटसाइडर अपना स्ट्रगल बताया. इसके अलावा उन्होंने कास्ट‍िंग काउच,  अपने करियर, अफेयर और निजी जीवन पर भी इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता से खुलकर बात की.

9वीं क्लास में हुआ था पहली बार प्यार

तापसी पन्नू ने बताया कि जब वे नौवीं क्लास में थीं, तब उन्हें एक लड़के से प्यार हुआ था. दोनों बहुत जल्द ही अलग हो गए. तापसी ने बताया कि वे पीसीओ में दो रुपए के सिक्के डालकर बात करती थीं. जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया. तापसी ने कहा कि उस लड़के ने यह बोलकर ब्रेकअप किया था कि '10वीं के बोर्ड के एग्जाम आ रहे हैं, मुझे पढ़ाई पर फोकस करना है.' इस ब्रेकअप के बाद वो काफी रोई थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

And that’s how I bid goodbye to 2018. Went to Paraplegic Rehabilitation Centre with my players and made sure we came out with a strong dose of encouragement and strength that NOTHING is end of life unless you are dead. These soldiers taught us that it’s not important how many years you live but what’s important is how much life you have in these years! @7acespune shall remember this forever n ever! Happy Nee Year from all of us!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

Our first victory! Our first home ground match! Thank you so much Punekars it was your love that changed the game in our favour! Can finally say Haa Khel Amcha Ahe #InItToWinIt @7acespune 📷: @khamkhaphotoartist

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ऋतिक रोशन से हुआ था क्रश

तापसी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें एक समय ऋतिक रोशन से क्रश हुआ था. उन्होंने कहा कि जब आप किसी स्टार के साथ काम करने लगते हैं तो क्रश जैसा कुछ नहीं रहता. तापसी ने कहा कि हॉलीवुड में उन्हें रॉबर्ट डाउनी जूनियर काफी पसंद है, वह भी उनका क्रश हैं. यह भी बताया कि वे ब्र‍िटिश टेनिस प्लेयर एंडी मरे को डेट करना चाहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

No looking back, from here onwards n upwards. @7acespune #InItToWinIt #PBL4 📷: @khamkhaphotoartist

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

फिलहाल, तापसी किसे डेट कर रही हैं? इस सवाल पर वे मुस्कुराकर रह गईं. उन्होंने कहा- आप किसे डेट कर रहे हैं, ये सिर्फ आपके माता-पिता को पता होना चाहिए. कार्तिक आर्यन के सवाल पर तापसी ने कहा- उसके पीछे बहुत से लोग पड़े हैं, मुझे वो नहीं चाहिए .

बता दें कि पिछले दिनों सारा अली खान ने भी कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement