scorecardresearch
 

पीएंडजी शिक्षा से जुड़ीं तापसी पन्नू

मॉडल से अभिनेत्री बनीं तापसी पन्नू ने उपभोक्ता उत्पाद कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के शिक्षा अभियान 'शिक्षा' से हाथ मिलाया है और उनका कहना है कि शिक्षित लोग 'बेहतर भविष्य' का निर्माण करते हैं.

Advertisement
X
अभिनेत्री तापसी पन्नू
अभिनेत्री तापसी पन्नू

मॉडल से अभिनेत्री बनीं तापसी पन्नू ने उपभोक्ता उत्पाद कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के शिक्षा अभियान 'शिक्षा' से हाथ मिलाया है और उनका कहना है कि शिक्षित लोग 'बेहतर भविष्य' का निर्माण करते हैं. अभिनेत्री शिक्षा के 11वें साल पर इसके 'पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया' सिद्धांत को समर्थन दे रही हैं.

Advertisement

तापसी ने बताया, 'पीएंडजी कई समानों का उत्पादन करती है और आप इसके उत्पाद खरीद कर इससे जुड़ सके हैं. बच्चों के स्कूल जाने और बेहतर आधारभूत ढाचों का लाभ उठाने में वृद्धि हुई है. मैं चेन्नई के बच्चों के साथ इसका जश्न मनाऊंगी.'

तमिलनाडु सहित देशभर में कक्षाओं से लेकर शौचालयों के निर्माण, स्वच्छ पेयजल से लेकर खेल के मैदान की व्यवस्था जैसी आवश्यकता की चीजों के निर्माण के जरिए किए गए बदलाव से अभियान लाभदायी रहा है.

भारत में शिक्षा की प्रासंगिकता पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'शिक्षा हमारे देश में मौजूद सभी समस्याओं के समाधान का रास्ता है. भविष्य को बेहतर बनाने का एकमात्र मार्ग शिक्षा है.'

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement