scorecardresearch
 

तापसी पन्नू का रंगोली को जवाब, बोलीं- हां, मुझे नहीं आती एक्टिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नई फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. फिल्म में तापसी और भूमि 60 साल की शार्प शूटर की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
तापसी पन्नू (फोटो: इंस्टाग्राम)
तापसी पन्नू (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नई फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. फिल्म में तापसी और भूमि 60 साल की शार्प शूटर की भूमिका में नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने मेकअप का सहारा लिया है. हाल ही में फिल्म में किरदार को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तापसी पन्नू पर निशाना साधा था. उन्होंने तापसी को कहा था कि उन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं आता है. इस पर अब तापसी ने अपना जवाब दिया है.

स्पॉटबॉय से इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू से पूछा गया कि आपको लेकर रंगोली ने लगातार कई ट्वीट्स किए और कहा कि आपको एक्टिंग का एक भी नहीं आता? इसके जवाब में तापसी ने अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हां नहीं आता फिर भी फिल्में मिल रही हैं. डायरेक्टर्स से पूछना चाहिए कि वो मेरे पास क्यों आ रहे हैं. मुझे माफ करना, लेकिन मैंने कुछ चार फिल्में साइन की है इसलिए आपको ये सब चीजें बर्दाश्त करनी पड़ेंगी.

Advertisement

कंगना की बहन तापसी ने क्या कहा था?

रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ''एक्टिंग का एक भी नहीं आता और खुद की तुलना दिग्गजों से करती हो. जा थोड़ी एक्टिंग सीख ले. सिल्वर बाल और सस्ता प्रोस्थेटिक से एक्टर नहीं बन जाओगी. 60 साल के इंसान की बॉडी लैंग्वेज का क्या? उम्रदराज आवाज कहा है? कहा है एक्टिंग?

बता दें कि जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था उस दिन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी ट्विटर पर लिखा था कि कम से कम हमारी उम्र के रोल तो हमसे करा लो भाई. हालांकि बाद में उन्होंने ट्विट पर कहा था कि वह तापसी और पन्नू का  सम्मान करती हैं. फिल्म के लिए दोनों को शुभकामनाएं. बता दें कि फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर चंद्रा तोमर व प्रकाशी तोमर की भूमिकाओं में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप है.

Advertisement
Advertisement