बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को टारगेट करने के चक्कर में विवाद में फंस गई थीं. तापसी ने कबीर सिंह के डायरेक्टर की बात को दोहराते हुए कटाक्ष किया था. इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर तापसी को खूब खरी खोटी सुनाई.
अब मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कबीर सिंह को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं. तापसी ने कहा, 'कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी ही ऐसी फिल्में नहीं हैं, जिनमें मिसोजिनी को दिखाया गया है, यहां ऐसी कई फिल्में हैं लेकिन इस तरह से, इतना ज्यादा किसी ने नहीं दिखाया.'
तापसी ने कहा, 'मैं जैसी फिल्में करती हूं उन्हें चुनने का यही एक कारण है, इसमें एक काउंटर कहानी भी होनी चाहिए. मुझे पता है मैं कभी भी इस फिल्म तक नहीं पहुंच पाऊंगी, लेकिन ये बात मुझे रोक नहीं सकती. हम बदलाव की राह पर है और मैं रुकने वाली नहीं हूं.'
Or maybe let’s just say they were madly in love with each other n this ‘act’ was to validate his TRUE love for her. 🤷🏻♀️ https://t.co/BGmhA7XHyM
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
Let's say one day you will fall in love with a similar chap and suffer the same fate . God forbid this never happens to you or anyone else.
So please don't be such a callous beach just to score points against God knows who
Tap and see if there is any sense in this person.
— Rupa (@RupakalaKamath) July 15, 2019
You must be deranged to take a dig at Kabir Singh while reacting to a real murder .
— Karuna Gopal (@KarunaGopal1) July 16, 2019
तापसी ने कहा, 'दिक्कत कमी वाले किरदार दिखाने में नहीं है... दिक्कत तब है जब आप उन्हें महान दिखाते हो और दिखाते हो कि वो जो कर रहे हैं सही है. इस किरदार को ऐसा दिखाया गया है कि जो वो करता है उसे सिर्फ माना ही नहीं जाता बल्कि सेलिब्रेट किया जाता है.'I pray to God 🙏🏻 that this happen to you and your entire family n friends😡
— Laddu Lover (@LadduTheEcstasy) July 15, 2019
जब तापसी से पूछा गया कि क्या दर्शकों किसी कबीर सिंह जैसे किसी फीमेल कैरेक्टर को भी इतना ही प्यार देंगे? एक्ट्रेस ने कहा, 'वो शायद फीमेल कबीर सिंह तो नहीं थी, लेकिन मनमर्जियां की रूमी बग्गा भी खामियों से भरा किरदार थी, जो अपना प्यार खो देती है और उसका तलाक हो जाता है. जो लोग आज कबीर सिंह को खूब पसंद कर रहे हैं, जिन्हें उससे कोई दिक्कत नहीं है उन्हीं लोगों ने उस समय रूमी को बुरा बताया था. हम अपने समाज के दोगलेपन से वाकिफ है.'
बता दें कि तापसी फिलहाल अपनी मिशन मंगल की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. भारत के पहले मंगलयान मिशन पर बनी इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, शरमन जोशी आदि अन्य स्टार्स हैं. इसके अलावा तापसी जल्द ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी.