scorecardresearch
 

तापसी पन्नू ने किया ऋषि कपूर को याद, 'तारीफ भी ऐसे करते थे जैसे डांट रहे हों'

तापसी ने कहा था कि कई लोगों को लगता था कि ऋषि कपूर काफी गर्म मिजाज पंजाबी शख्स हैं. लेकिन लोगों को उनके साथ समय बिताकर ही एहसास होता था कि उनकी पर्सनैलिटी का एक दूसरा रूप भी है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और ऋषि कपूर
तापसी पन्नू और ऋषि कपूर

Advertisement

30 अप्रैल को मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को अब तक इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा है. कुछ समय पहले संजय दत्त ने ऋषि कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि वे ऋषि कपूर के निधन से बेहद दुखी हैं. अब तापसी पन्नू ने ऋषि कपूर से जुड़ी याद साझा की है. तापसी ऋषि कपूर के साथ फिल्म मुल्क में काम कर चुकी हैं.

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में तापसी ने कहा था कि कई लोगों को लगता था कि ऋषि कपूर काफी गर्म मिजाज पंजाबी शख्स हैं. लेकिन लोगों को उनके साथ समय बिताकर ही एहसास होता था कि उनकी पर्सनैलिटी का एक दूसरा रूप भी है. वे तारीफ भी ऐसे करते थे जैसे वे आपको डांट लगा रहे हैं लेकिन उनका अंदाज ऐसा ही था और मैं उनकी बातों से कनेक्ट कर पाती थी. मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The night shoots I hate but the sequences I like. The interval sequence of manmarziyaan n I knew this is gonna make a lot of hearts break. Atleast the ones who have loved n lost. Right now this picture is more apt for “waiting for lockdown to get over be like” #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं तापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की पिछली फिल्म थप्पड़ को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इस फिल्म के बाद अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं. तापसी के अलावा अनुष्का शर्मा भी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं.

इसके अलावा तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते हसीन दिलरुबा की शूटिंग रुक गई है. तापसी के पास रश्मि रॉकेट नाम का प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की भी एक फिल्म में नजर आएंगी. तापसी इससे पहले फिल्म मनमर्जियां में अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement