scorecardresearch
 

तापसी को स्वीमिंग से क्यों लगता था डर, बताया- डूबने से बाल-बाल बची थीं

तापसी ने पोस्ट में लिखा- स्वीमिंग पूल के अंदर जाना मेरे लिए फन है. लेकिन ये हमेशा से ही ऐसा नहीं रहा है. जब मैं बच्ची थी तब स्वीमिंग पूल में डूबने से बाल-बाल बच गई थी. इसके बाद मैं स्वीमिंग सीखने को लेकर बहुत ज्यादा डर गई थी.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस संग अपनी यादों को साझा भी करती हैं. अब तापसी ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उस वक्त को याद किया है जब उन्हें स्वीमिंग से डर लगता था. उन्होंने अपने साथ हुए उस हादसे को याद किया है.

जब पूल में डूबने से बाल-बाल बची थीं तापसी

तापसी ने पोस्ट में लिखा- वो दिन थे. ये तब की तस्वीर है जब मैं एक ब्रैंड के लिए एड शूट कर रही थी. स्वीमिंग पूल के अंदर जाना मेरे लिए फन है. लेकिन ये हमेशा से ही ऐसा नहीं रहा है. जब मैं बच्ची थी तब मेरे साथ स्वीमिंग पूल में डूबने का एक भयावह हादसा हुआ था. हालांकि मैं डूबने से बाल-बाल बच गई थी. इसके बाद मैं स्वीमिंग सीखने को लेकर बहुत ज्यादा डर गई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Those were the days.... This was while I was shooting for an ad for my brand @womens.horlicks Getting into a swimming pool is joy for me but it wasn’t always like that. Had a scary near drowning experience in a pool when I was a kid so got really scared of learning how to swim. It was only 9 years back that I finally got over that fear and learnt swimming. I Remember swimming laps in an indoor pool alongside many kids in the same class and it made me feel that how learning has no age n probably the child in me is still alive 😁 #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

''9 साल पहले मैंने अपने इस डर से जंग जीती और स्वीमिंग सीखी. मुझे याद है इंडोर पूल में उसी क्लास में बच्चों के साथ मेरा स्वीमिंग सीखना. इसने मुझे इस बात का एहसास कराया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. शायद मेरे अंदर का वो बच्चा अभी भी जिंदा है.''

टीवी की प्रेरणा ने खुद काटे अपने बाल, शेयर किया क्वारंटीन कट का वीडियो

सुष्मिता सेन के भाई राजीव का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म इति से फर्स्ट लुक आउट

Advertisement

तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज थप्पड़ थी. उनके कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. इनमें हसीन दिलरुबा और तमिल फिल्म जन गण मन शामिल हैं. इन दिनों तापसी पन्नू और कंगना रनौत की कैटफाइट देखने को मिल रही है. कंगना ने एक इंटरव्यू में तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहते हुए निशाना साधा था. जिसके बाद तापसी ने भी कंगना पर पलटवार किया था. कंगना ने नेपोटिज्म के सपोर्ट में ना खड़े होने पर भी तापसी को फटकार लगाई थी.

Advertisement
Advertisement