scorecardresearch
 

सीक्रेट वेड‍िंग पर बोलीं तापसी, 'मैंने रिश्ता छ‍िपाने की कोश‍िश नहीं की, बस प्रेस रिलीज नहीं दी थी'

तापसी पन्नू से पूछा गया आपने बड़ी खामोशी से शादी की. आपकी शादी के बारे में लोगों को पता तक नहीं चला. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, मैंने प्रेस रिलीज नहीं दी थी अपनी शादी की. असल में मेरी इस साल नहीं पिछले साल ही शादी हो गई थी.'

Advertisement
X
तापसी पन्नू (फोटो क्रेडिट: राजवंत रावत)
तापसी पन्नू (फोटो क्रेडिट: राजवंत रावत)

एजेंडा आजतक 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस इवेंट के सेशन 'नए दौर की नायिका और फीमेल फ्रैंचाइज की नई परिभाषा' तापसी ने अपने करियर और शादी पर बात की. 23 मार्च 2024 को तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मेथियस बो से शादी रचाई थी. अब उन्होंने बताया कि उनकी शादी पिछले साल ही हो गई थी.

Advertisement

शादी पर बोलीं तापसी पन्नू

मॉडरेटर शम्स ताहिर खान ने तापसी पन्नू से पूछा- आपने बड़ी खामोशी से शादी की. आजकल तो शादी कई-कई दिनों तक चलती रहती है. लेकिन आपकी शादी के बारे में लोगों को पता तक नहीं चला. और न ही आपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है. तापसी ने कहा, 'हां, मैंने प्रेस रिलीज नहीं दी थी अपनी शादी की. ये अरेंज मैरिज नहीं थी, लव मैरिज थी. असल में लोगों को नहीं पता चल कुछ भी क्योंकि मैंने प्रेस रिलीज नहीं दी.'

ये भी पढ़ेंः
श्रद्धा कपूर ने क्यों ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर? बोलीं- शाहरुख की तरह ग्लोबल स्टार बनने की चाह
10 रुपये में घर बैठे दादी-नानी कैसे रखें दिल-फेफड़ों का ख्याल? वरुण धवन को डॉक्टर ने बताया तरीका

तापसी ने आग कहा, 'असल में मेरी इस साल नहीं पिछले साल ही शादी हो गई थी. एक साल होने को है बहुत जल्द. हमने पेपर साइन कर लिये थे पिछले साल दिसंबर में. ये बात अगर आज मैं नहीं बोलती तो किसी को पता भी नहीं चलती. हमने चाहा था कि जो पर्सनल लाइफ है, वो हमारी पर्सनल ही रहे. मैंने देखा है अपने कलीग्स के साथ जब पर्सनल लाइफ इतनी एक्सपोज हो जाती है आपकी प्रोफेशनल लाइफ में, तो दोनों पर असर होने लगता है. जो कि अच्छा नहीं होता हर समय. आपकी प्रोफेशनल लाइफ के हाई और लो का जो क्रेडिट है, वो आपके पर्सनल लाइफ को मिलने लग जाता है. आपकी पर्सनल लाइफ जो है इफेक्ट होने लग जाती है.'

Advertisement

'हर हीरोइन का सीजन होता है' बोलीं तापसी पन्नू, इंडस्ट्री में सर्वाइवल के ल‍िए बनाया है खास प्लान

एक्ट्रेस ने ये भी कहा, 'मुझे हमेशा इसमें एक सॉलिड लाइन बनाकर रखनी थी कि मेरे लिए पर्सनल लाइफ हमारे पर्सनल रहेगी, प्रोफेशनल लाइफ हमेशा प्रोफेशनल रहेगी. मैंने कभी भी छुपाने की कोशिश नहीं की है. मैं 2013 से जानती हूं मिथियस को और हमने मिलते ही डेटिंग शुरू कर दी थी. 11 साल हो गए हैं. तो उसमें छि‍पाने की बात नहीं है. लेकिन मुझे ऐसे पीडीए या फिर सबकुछ ऐलान करके करने में, पर्सनल लाइफ में, सही नहीं लगता. पिक्चरें आती हैं तो ऐलान करती हूं, रिलीज होती है तो ऐलान करती हूं, शादी के ऐलान का प्रेस रिलीज देना मैंने जरूरी नहीं समझा. पति को अनाउंस करने की जरूरत नहीं है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement