scorecardresearch
 

सांड की आंख में बूढ़ी बनी थीं तापसी, 1 घंटे की मेहनत के बाद नॉर्मल होती थी स्किन

एक्ट्रेस ने लिखा- चलिए इस बारे में बात करते हैं कि कैसे कैरेक्टर प्रकाशी तोमर के लिए चेहरे पर लगाई गई स्किन को हटाया जाता है. मेरी स्किन को नॉर्मल करने के लिए 1 घंटे का समय लगता था.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने 60 साल की दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया था, जो कि एक शूटर हैं. इस कैरेक्टर के लिए तापसी को बूढ़ा दिखना था. जिसके के लिए उन्हें काफी प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल करना पड़ता था. एक्सट्रा स्किन लगानी पड़ती. अब एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो अपने इस मेकअप को हटाती थी.

तापसी ने शेयर की पोस्ट

एक्ट्रेस ने स्किन हटाते हुए भी कई फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- चलिए इस बारे में बात करते हैं कि कैसे कैरेक्टर प्रकाशी तोमर के लिए चेहरे पर लगाई गई स्किन को हटाया जाता है. मेरी स्किन को नॉर्मल करने के लिए 1 घंटे का समय लगता था. इसके बाद भी लाइन्स, परते दिखती थी जब तक की स्किन पूरी तरह से नॉर्मल नहीं होती थी. कितनी बार डरावने सपने आए कि क्या हो कि ये स्किन वापस नॉर्मल नहीं हो? क्या हो कि एक दिन हमें ये एहसास हो कि हमें इसके साथ ही रहना है. भविष्य में वो एक दिन कभी तो आएगा ही. हालांकि, अभी के लिए इस स्किन का निकल जाना राहत की सांस लेने जैसा है. 🥵#SaandKiAankh #Throwback #ArchivePost

Advertisement

View this post on Instagram

Getting ‘into’ the skin of a character is passé , let’s talk about how was it getting ‘out’ of the skin of #PrakashiTomar A one hour long procedure to get my skin back n then still have lines n folds visible until the skin bounces back to normal. How many times we had nightmares that what if it never bounces back ? What if one day we realise we have to live with it. That one day will come some time in the future but as of now it was nice to shed this skin off and breathe a sigh of relief 🥵 #SaandKiAankh #Throwback #ArchivePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

आमिर पर सुब्रह्मण्यम स्वामी का हमला, लौटने पर सरकारी हॉस्टल में हों क्वारंटीन

SC के फैसले पर रिया के वकील का बयान- सच्चाई वही रहेगी, चाहे कोई एजेंसी जांच करे

फिल्म की बात करें तो तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनीं सांड की आंख सच्ची कहानी पर आधारित है. यूपी के बागपत में रहने वाली शूटर दादियों प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर बनीं है. इस फिल्म में तापसी और भूमि पेडनेकर ने उम्रदराज महिलाओं का किरदार निभाया है. दोनों के अभ‍िनय और फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई.

Advertisement
Advertisement