एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि वह अपने जिंदगी के हर ऑडिशन में असफल रही हैं. तापसी ने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2' के एक एपिसोड में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की.
तापसी ने कहा, 'मैने बहुत खराब ऑडिशन दिए. मैं अपनी जिंदगी में हर ऑडिशन में असफल हुई हूं. सचमुच कैमरा और टॉर्चलाइट लगाकर आप मुझे अभिनय करने को कहें तो मैं बेहद घटिया कलाकार हूं... मैं इस तरह की एक्टिंग नहीं कर पाती. मैं हर ऑडिशन में असफल रही हूं.'
'बेबी', 'पिंक', 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों से प्रशंसा हासिल करने वाली तापसी अपनी हालिया रिलीज 'जुड़वा 2' को लेकर उत्साहित हैं.
Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं
उन्होंने कहा कि वह शुरू में अपने काम में अच्छी नहीं थी, लेकिन समय के साथ उनका काम बेहतर हुआ.
तापसी के मुताबिक, 'मैं सोच कर दंग रह जाती हूं कि उस समय मैं क्या कर रही थी, लेकिन इतना बुरा करने के बावजूद मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. इसलिए मुझे लगा है कि मुझे उस प्यार के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है जो मुझे इस काम की गंभीरता का अहसास न करने और अपना सौ प्रतिशत न देने के बावजूद मिला. फिर मैंने अच्छा अभिनय करना शुरू किया.'
सोशल मीडिया हो चुकी हैं ट्रोल:
इसके पहले तापसी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लू बिकनी फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से लोगों ले उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन तापसी ने भी उन्हें ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई.
इन 5 वजहों से जुड़वा कर सकती है कमाल, बॉक्स ऑफिस पर बनेंगे नए रिकॉर्ड!
उन्होंने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, वो एक गाने के लुक की है. फोटो शेयर करते ही लोगों ने तापसी के बोल्ड अवतार पर नेगेटिव कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कम से कम सोशल मीडिया पर ऐसी गंदी पिक मत अपलोड करें, गंदी-गंदी मूवी बना के देश की यंग पीढ़ी को तो बर्बाद कर ही रही हैं आपलोग.
इसका जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि गंदी, हां मुझे पता है कि मुझे खुद से रेत साफ कर लेनी चाहिए थी. मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगी.
Gndi??? I knew I should've washed that sand off me. Next time I will take care. I 'aaplog' for that 🤓 https://t.co/291ePztnlP
— taapsee pannu (@taapsee) September 13, 2017
वहीं एक यूजर ने उन्हें देश और समाज की बात समझाते हुए कहा कि हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, तो ये बचे हुए क्यों पहने हैं. इन्हें भी उतार देती. तुम्हारा भाई कितना गर्व महसूस कर रहा होगा यह देख कर.
इस कमेंट का जवाब देते हुए तापसी ने ट्वीट किया कि सॉरी भाई है नहीं, वरना पक्का पूछ कर बताती. अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा.
Sorry Bhai hai nahi varna pakka puch ke bataati. Abhi ke liye behen ka answer chalega ???? https://t.co/Snv6dlNhWj
— taapsee pannu (@taapsee) September 13, 2017