scorecardresearch
 

कंगना रनौत की बहन रंगोली के सस्ती कॉपी कमेंट पर तापसी पन्नू- इन सबके लिए वक्त नहीं है मेरे पास

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल इन दिनों अपनी बहन से ज्यादा चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक्ट‍िवि‍टी से लेकर उनके विवादित बयान छाए हुए हैं. हाल ही में रंगोली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर सस्ती कॉपी कमेंट किया था.

Advertisement
X
बहन कंगना रनौत के साथ रंगोली चंदेल साथ में तापसी पन्नू.
बहन कंगना रनौत के साथ रंगोली चंदेल साथ में तापसी पन्नू.

Advertisement

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल इन दिनों अपनी बहन से ज्यादा चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक्ट‍िवि‍टी से लेकर उनके विवादित बयान छाए हुए हैं. हाल ही में रंगोली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर सस्ती कॉपी का कमेंट किया था.

दरअसल, कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर को लेकर तापसी पन्नू ने ट्वि‍टर पर तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने इसमें कंगना का नाम नहीं लिया. इस बात पर नाराज रंगोली चंदेल ने तापसी पर निशाना साधते हुए सस्ती कॉपी का कमेंट किया था.

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक बातचीत में जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो तापसी ने कहा, "मैं इसपर कोई रिएक्शन नहीं दूंगी. मैं लोगों के सकारात्मक पक्ष, सामान्य रूप से चीजों और मेरे खुद के जीवन को देखने के साथ-साथ बहुत आगे बढ़ चुकी हूं. मेरे पास इन सबके लिए वक्त नहीं है."

Advertisement

क्या लिखा था रंगोली ने?

रंगोली चंदेल ने ट्व‍िटर लिखा था, "कुछ लोग कंगना को कॉपी कर अपनी दुकान चलाते हैं. मगर प्लीज नोट, वे कभी उसे (कंगना को) स्वीकार नहीं करते और ना ही ट्रेलर की तारीफ के दौरान उसके बारे में जिक्र करते हैं. पिछली बार मैंने सुना था तापसी जी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद करने की जरूरत है."

View this post on Instagram

We all have 2 lives..... the second one starts when we know there is only ONE left.... #FightLikeAGirl 💪🏼 #GameOver

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

रंगोली के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने तापसी के बचाव में कहा था, 'कमऑन रंगोली, यह बहुत लंबा खिंच रहा है.. यह बहुत निराशाजनक है... मुझे ये समझ ही नहीं आ रहा...ट्रेलर की तारीफ करना मतलब उसके हर पहलू की तारीफ करना."

तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार तापसी को थ्रिलर फिल्म गेम ओवर में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसमें तापसी के काम को भी लोगों ने पसंद किया था. तापसी को अब मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ देखा जाएगा. इस फिल्म में उन्होंने वैज्ञानिक का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement