scorecardresearch
 

लॉकडाउन में तापसी पन्नू का एसी हुआ खराब, गर्मी से ऐसे हुए हालात

एक्ट्रेस तापसी पन्नू गर्मी के चलते एसी का इस्तेमाल कर रही हैं हालांकि उनका एसी खराब हो गया है और उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम
तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

नेशनल लॉकडाउन के चलते स्टार्स अपने-अपने घर पर रहने को मजबूर हैं. कोरोना वायरस के चलते ये लॉकडाउन मार्च में शुरु हुआ था और अब मई का महीना आ चुका है, ऐसे में गर्मी काफी बढ़ चुकी है और कई घरों में एसी का इस्तेमाल शुरु हो चुका है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी गर्मी के चलते एसी का इस्तेमाल कर रही हैं हालांकि हाल ही में उन्हें एसी खराब होने के चलते त्रासदी का सामना करना पड़ा है.

दरअसल तापसी का एसी खराब हो गया है और लॉकडाउन के चलते वे एसी रिपेयर करने वाले मैकेनिक को भी नहीं बुला रही हैं. तापसी ने एक वीडियो शेयर किया और कहा, तो अगर आपका एसी बंद हो जाए और आप घर पर एसी रिपेयर करने वाले इंसान को बुला ना सकें तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? क्योंकि मेरा एसी लीक कर रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- संघर्ष काफी कड़ा है. फैंस के बीच तापसी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

@taapseeslays ta ta . . . . . @_.shahrukh._1 @amitabhbachchan.ab @hrithikroshanfc_ @akshaykumarcafe @beingsalmankhan.offcl @jacquelinef_sneha @_zyan_mallik @therealkareenakapoor @deepikanpadukone @aliabhattheaven @priyankachopraplanet . #taapsee #taapseepannu #taapseeslays #taapseepannufans #rashmirocket #shabaashmithu #haseendillruba #loooplapeta #hotindiangirl #amitabhbachchan #akshaykumar #vickykaushal #varundhawan #jacquelinefernandez #bhumipednekar #bollywooddance #bollywood . #kartikaaryan_love❤ #kritisanon_team #vdkiqueen

A post shared by Taapsee fc (fan girl) (@taapseeslays) on

कई फिल्मों में काम कर रही हैं तापसी पन्नू

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की पिछली फिल्म थप्पड़ थी जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इस फिल्म के बाद अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं. तापसी के अलावा अनुष्का शर्मा भी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं.

इसके अलावा तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते हसीन दिलरुबा की शूटिंग रुक गई है. तापसी के पास रश्मि रॉकेट नाम का प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की भी एक फिल्म में नजर आएंगी. तापसी इससे पहले फिल्म मनमर्जियां में अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल जैसे सितारे नजर आए थे. हाल ही में तापसी ने इस फिल्म के स्टार्स के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement